*राजधानी रायपुर के बूढ़ा तालाब में स्वीप द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न जिलों द्वारा लगाई गई है प्रदर्शनी* *भारत निर्वाचन आयोग के आए अधिकारियों ने किया प्रदर्शनी का अवलोकन* *प्रदर्शनी में बालोद जिले के बोलबो जोड़बो–

*राजधानी रायपुर के बूढ़ा तालाब में स्वीप द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न जिलों द्वारा लगाई गई है प्रदर्शनी*  *भारत निर्वाचन आयोग के आए अधिकारियों ने किया प्रदर्शनी का अवलोकन*  *प्रदर्शनी में बालोद जिले के बोलबो जोड़बो–
*राजधानी रायपुर के बूढ़ा तालाब में स्वीप द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न जिलों द्वारा लगाई गई है प्रदर्शनी*  *भारत निर्वाचन आयोग के आए अधिकारियों ने किया प्रदर्शनी का अवलोकन*  *प्रदर्शनी में बालोद जिले के बोलबो जोड़बो–

 

*राजधानी रायपुर के बूढ़ा तालाब में स्वीप द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न जिलों द्वारा लगाई गई है प्रदर्शनी*

*भारत निर्वाचन आयोग के आए अधिकारियों ने किया प्रदर्शनी का अवलोकन*

*प्रदर्शनी में बालोद जिले के बोलबो जोड़बो– "अभियान एवं "रक्षादान त्योहार – संग करबो मतदान"अभियान रहा मुख्य थीम*

 बालोद :- 26 अगस्त 2023 आगामी निर्वाचन के मद्देनजर मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत कई गतिविधियां चलाई जा रही हैं।

  भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री राजीव सिंह, आयुक्त द्वय श्री अनूप चंद्र पांडेय व  अरुण गोयल सहित भारत निर्वाचन आयोग के सभी प्रमुख अधिकारी 24 से 26 अगस्त तक तीन दिन के छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं।

  यहां उन्होंने आगामी निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा के साथ स्वीप कार्यक्रम पर आधारित जिलों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

  जिसके तहत रायपुर जिले के बूढ़ा तालाब में मतदाता जागरूकता महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जो 25 अगस्त से 31 अगस्त तक चलेगा।

  जिसमे विभिन्न जिले के साथ बालोद जिले की भी प्रदर्शनी लगाई गई है । स्वीप के माध्यम से आयोजित की जा रही विभिन्न गतिविधियों के साथ बालोद जिले की मुख्य थीम

"बोलबो जोड़बो– "अभियान एवं "रक्षादान त्योहार – संग करबो मतदान"अभियान पर आधारित है।

  इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत डॉ रेणुका श्रीवास्तव ने जिले के प्रदर्शनी के बारे में अधिकारियों को जानकारी दी।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद मो नम्बर :- 94255 72406