34 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान स्वामी आत्मानंद स्कूल सिकोसा के स्कूली छात्र/छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों /सायबर अपराध/बाल अपराध महिला संबंधी अपराधों की दी गई जानकारी।  बालोद पुलिस की आम नागरिको से अपील यातायात नियमों का पालन करें।

34 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान स्वामी आत्मानंद स्कूल सिकोसा के स्कूली छात्र/छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों /सायबर अपराध/बाल अपराध महिला संबंधी अपराधों की दी गई जानकारी।   बालोद पुलिस की आम नागरिको से अपील यातायात नियमों का पालन करें।
34 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान स्वामी आत्मानंद स्कूल सिकोसा के स्कूली छात्र/छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों /सायबर अपराध/बाल अपराध महिला संबंधी अपराधों की दी गई जानकारी।   बालोद पुलिस की आम नागरिको से अपील यातायात नियमों का पालन करें।

 

 34 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान स्वामी आत्मानंद स्कूल सिकोसा के स्कूली छात्र/छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों /सायबर अपराध/बाल अपराध महिला संबंधी अपराधों की दी गई जानकारी।

 बालोद पुलिस की आम नागरिको से अपील यातायात नियमों का पालन करें।

  गुण्डरदेही :- पुलिस अधीक्षक बालोद डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक के मार्गदर्शन में  बोनीफॉस एक्का उप पुलिस अधीक्षक बालोद के पर्यवेक्षण में यातायात प्रभारी निरीक्षक राकेश ठाकुर, थाना प्रभारी गुण्डरदेही निरीक्षक वीणा यादव एवं सायबर प्रभारी उप निरीक्षक जोगेन्द्र साहू के नेतृत्व में यातायात सड़क सुरक्षा माह 2024 के दौरान आज दिनांक 03.02.2024 को स्वामी आत्मानंद स्कूल सिकोसा के स्कूली छात्र/छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों/सायबर अपराधों/बाल अपराध एवं महिला संबंधी अपराधों की जानकारी एवं नशापान के दुष्प्रभाव के संबंध में जानकारी दी गई है।

   थाना प्रभारी गुण्डरदेही निरीक्षक वीणा यादव द्वारा स्कूली छात्र/छात्राओं को महिला एवं बच्चों संबंधी अपराधों नशे के दुष्प्रभाव के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया गया, साइबर सेल स्टॉफ आरक्षक योगेश गेडाम द्वारा साइबर संबंधी अपराधों जैसे बिजली बिल ऑनलाईन भुगतान, फोन पे, गुगल पे, पेटीएम कैश बैक, केबीसी लॉटरी लगाने के नाम पर ठगी ओटीपी शेयर नहीं करने, अनजान लिंक में क्लिक नहीं करने संबंधी साइबर महत्वपूर्ण जानकारी दिया गया है।

   यातायात स्टॉफ मनोज चंद्रा द्वारा सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों जैसे बिना हेलमेट वाहन नहीं चलाने, तीन सवारी वाहन नहीं चलाने, सीट बेल्ट का प्रयोग करने एवं शराब सेवन कर वाहन नहीं चलाने हेतु सड़क दुर्घटना होने पर घायलों की मदद करने हेतु स्कूली बच्चों को जागरूक किया गया साथ ही सड़क सुरक्षा संबंधी पाम्पलेट का वितरण कर सड़क सुरक्षा नियमों का स्वंय पालन करने साथ ही दुसरो को भी यातायात नियमों के पालन करने के लिए प्रेरित किया गया है।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद

मो नम्बर :-94255 72406