*गांधी* *जयंती* *एवं* *शास्त्री* *जयंती* *के* *अवसर* *पर* *सर्वधर्म* *प्रार्थना* *सभा* *एवं* *स्वच्छता* *अभियान* *का* *आयोजन*
*गांधी* *जयंती* *एवं* *शास्त्री* *जयंती* *के* *अवसर* *पर* *सर्वधर्म* *प्रार्थना* *सभा* *एवं* *स्वच्छता* *अभियान* *का* *आयोजन*
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छतीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त एवं संसदीय सचिव माननीय विनोद सेवन लाल चन्द्राकर जी एवं राज्य सचिव श्री कैलाश सोनी जी के निर्देशानुसार जिला संघ बालोद के मार्गदर्शन में 2 अक्टूबर गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर शा.उच्च. माध्य. विद्यालय मोहंदीपाट के प्रांगण में चन्द्रशेखर आजाद क्रू के द्वारा सर्वधर्म प्रार्थना सभा एवं स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया | कार्यक्रम की शुरुआत गांधी जी की प्रतिमा में माल्यार्पण करने के पश्चात सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन एवं सभी स्काउट्स एवं रोवर तथा प्रभारी के द्वारा मोहंदीपाट बाबा धाम के मंदिर प्रांगण में स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम किया गया |
इस महती आयोजन में मुख्य अतिथि ग्राम सरपंच श्रीमति सुशीला देवांगन जी ,प्राचार्य श्रीमती एच. अमृत, शाला विकास समिति के पूर्व अध्यक्ष श्री मुकेश साहू जी ,न्याय सिद्ध अर्चना समिति मोहंदीपाट के अध्यक्ष श्री ईश्वर प्रधान जी ,सचिव श्री हेमंत देवांगन जी ,एवं सम्मानीय ग्राम पंचायत के पंचगण, एवं शिक्षक श्री जनमेजय साहू, श्री विक्रम सिंह कटेन्द्र, श्री अविनाश हरिहरनो, श्री रमेश कुमार साहू, श्रीमती अर्चना चौरे, श्रीमती प्रभा खोब्रागड़े, श्रीमती शर्मिता बंजारे, श्रीमती रचना शुक्ला, श्रीमती संगीता बड़वाईक, श्रीमती नामिता देशमुख, श्रीमती पूजा शर्मा,श्रीमती प्रेमलता साहू,सुश्री योगिता देवांगन,रोवर विभाग से खोमेंद्र,हेमचंद, जितेश्वर, अरविंद,हरीश,कुलदीप,वोमेश,यीशुप्रसाद,टेकराम,मोरध्वज,जागृत, अजय,ब्रम्हदेव,नीतिन, गजेंद्र,डेमन,लिकेश्वर,तथा स्काउट के 20 बच्चे सम्मिलित हुए |
इस कार्यक्रम का संचालन शा.उच्च.माध्य. विद्यालय मोहंदीपाट के स्काउट प्रभारी एवं विकासखंड सचिव गुंडरदेही श्री चन्द्रशेखर दिल्लीवार ने किया