*उच्च पेंशन के मुद्दे पर सांसद विजय बघेल ने ईपीएफओ और बी एस पी प्रबंधन से की चर्चा* जो भी समस्या आ रही है उसका समाधान करेंगे

आर के देवांगन

*उच्च पेंशन के मुद्दे पर सांसद विजय बघेल ने ईपीएफओ और बी एस पी प्रबंधन से की चर्चा* जो भी समस्या आ रही है उसका समाधान करेंगे
*उच्च पेंशन के मुद्दे पर सांसद विजय बघेल ने ईपीएफओ और बी एस पी प्रबंधन से की चर्चा* जो भी समस्या आ रही है उसका समाधान करेंगे

*उच्च पेंशन के मुद्दे पर सांसद विजय बघेल ने ईपीएफओ और बी एस पी प्रबंधन से की चर्चा*

जो भी समस्या आ रही है उसका समाधान करेंगे

भिलाई। उच्च पेंशन के मामले में आ रही भ्रामक जानकारी और पेंशन की अपात्रता के खबर के बीच इस मुद्दे पर सांसद विजय बघेल ने स्वतः ही संज्ञान लिया है। उन्होंने ईपीएफओ के शीर्ष अधिकारियों और बीएसपी प्रबंधन के अफसरों से बात की और इसके क्रियान्वयन को लेकर आ रही तकनीकी दिक्कतों के बारे में जानकारी माँगी | जिसमें यह बात सामने आया कि ईपीएफओ ने पूर्व में देश के समस्त भविष्य निधि संगठन के लिये आदर्श सहिता (नियम) का निर्धारण किया था।

जिसके अनुसार समय- समय पर 6000, 6500 और 15000 के अधिकतम सीमा निर्धारित किया गया था। जिस पर नियोक्ता अपना अंशदान ईपीएस फंड में जमा करेगा। अब चूँकि कोर्ट के फैसले के बाद 15000 के सीमा की बाध्यता खत्म कर दी गयी है। और अब कर्मचारी अपने वास्तविक वेतन के अनुसार ईपीएस फंड में राशि जमा कर सकेगा। जिससे उन्हें सेवानिवृत्ति के बाद एक सम्मानजनक पेंशन मिल सके। सांसद ने पेंशन के रास्ते में आ रही सभी समस्याओं को दूर करने का दिया भरोसा ईपीएफओ का यह नियम जिसके तहत 15000 के सीमा

ये भी पढ़ें cgnewsplus24