*सुख के सब साथी,दुख में ना कोई- सांसद विजय बघेल*

आर के देवांगन

*सुख के सब साथी,दुख में ना कोई- सांसद विजय बघेल*
*सुख के सब साथी,दुख में ना कोई- सांसद विजय बघेल*

*सुख के सब साथी,दुख में ना कोई- सांसद विजय बघेल*

ग्राम लिमतरा में दाऊ तुयेन्द्र हरि मढ़रिया की प्रतिमा का किए अनावरण

भिलाई। ग्राम लिमतरा में स्व दाऊ तुयेन्द्र हरि मढ़रिया की पुण्य स्मृति में प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम का आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि विजय बघेल सांसद दुर्ग लोकसभा प्रत्याशी ने बहुत ही सम्मान से प्रतिमा अनावरण किया।

पुष्प अर्पित कर प्रणाम किए

दामिन मढ़रिया पत्नी, डॉ. लाखेश मढरिया पुत्र, गिरधर मढरिया पुत्र, डॉ सत्यनारायण मढरिया पुत्र, हरिशंकर मढरिया पुत्र सहित सैकड़ों ग्राम वासी उपस्थित रहे। इस अवसर पर हरिशंकर मढरिया ने अपने अपने पिता की बताई बातों को याद करते हुए उन्होंने अपने जीवन में बहुत ही संघर्ष किए। जब मेडिकल की पढ़ाई की तब बिजली नहीं था तो वे चिमनी के सहारे पढ़ाई किए।

उन्होंने दैनिक जीवन का कार्य किया

लोगो का इलाज करने पहले साईकिल से जातें थे। फिर जावा गाड़ी लिए। 8 से 6 घंटे बैठ कर रामायण का पाठ किया करते थे। आज हम उनकी प्रतिमा का अनवरत किया गया। चारो बेटे ने मिलकर मूर्ति स्थापना किया। इस अवसर पर सांसद विजय बघेल ने कहा कि दाऊ जी मुझे बेटे की तरह मानते थे।

ये भी पढ़ें cgnewsplus24