दन्तेवाड़ा पुलिस के द्वारा चलाये जा रहे लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान ने जीता जनता का विश्वास।

दन्तेवाड़ा पुलिस के द्वारा चलाये जा रहे लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान ने जीता जनता का विश्वास।
  •  दन्तेवाड़ा पुलिस के द्वारा चलाये जा रहे लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान ने जीता जनता का विश्वास।
  •  दन्तेवाड़ा जिले में 05 लाख ईनामी PPCM (Platoon party committee member) रैंक के उत्तर सब जोनल ब्यूरो राजनैतिक टीम कमाण्डर ने किया आत्मसमर्पण
  •  वर्ष 2015 से नक्सल संगठन में कार्यरत आत्मसमर्पित माओवादी गंगालूर एरिया कमेटी में पार्टी सदस्य के रूप में और उत्तर सब जोनल ब्यूरो पीपीसीएम/राजनैतिक टीम कमाण्डर के पद में कार्य कर चुका है।
  • आत्मसमर्पित माओवादी नक्सल संगठन में पार्टी सदस्यों को नक्सल संविधान, नक्सल साहित्य सहित समाजशास्त्र, दर्शन जैसे विषय पढ़ाने का कार्य किया करता था।
  • छत्तीसगढ़ शासन के ‘‘ नक्सल उन्मूलन एवं नक्सल पुनर्वास नीति’’ के तहत विश्वास, विकास एवं सुरक्षा की भावना का हो रहा व्यापक प्रचार-प्रसार।

जिला दन्तेवाड़ा में पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज श्री सुन्दरराज पी0 (भा.पु.से.), पुलिस उप महानिरीक्षक दन्तेवाड़ा रेंज श्री कमलोचन कश्यप (भा.पु.से.), पुलिस उप महानिरीक्षक (परि0) सीआरपीएफ दन्तेवाड़ा रेंज श्री विकास कठेरिया (भा.पु.से.), पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा श्री गौरव राय (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा श्री रामकुमार बर्मन (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान तथा छ0ग0 शासन की ‘‘पुनर्वास नीति’’ के तहत जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ के द्वारा भटके हुए माओवादियों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए लगातार संपर्क एवं संवाद कर शासन की नक्सल पुनर्वास नीति का व्यापक प्रचार-प्रसार गॉव-गॉव तक किया जा रहा है, साथ ही नक्सल गतिविधियों पर अंकुष लगाने के लिए नक्सल गस्त सर्चिंग में वृद्वि हुई है जिसके परिणाम स्वरूप यह बदलाव माओवादी कैडर में दिखाई दे रहा है और बड़ी संख्या में माओवादी कैडर का आत्मसमर्पण देखने को मिल रहा है। नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर नक्सलवाद की ओर भटके युवा अब समाज के मुख्यधारा में जुड़ने का संकल्प करके 05 लाख ईनामी माओवादी पीपीसीएम( प्लाटून पार्टी कमेटी सदस्य ) / उत्तर सब जोनल ब्यूरो राजनैतिक टीम कमाण्डर हरेन्द्र उर्फ हुर्रा कुंजाम पिता भीमा कुंजाम उम्र लगभग 21 वर्ष जाति मुरिया निवासी मुदवेण्डी नड़मापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर ने आत्मसमर्पण की इच्छा जाहिर करते हुये लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान के तहत दिनांक 21.07.2024 को पुलिस उप महानिरीक्षक दन्तेवाड़ा रेंज श्री कमलोचन कश्यप (भा.पु.से.), पुलिस उप महानिरीक्षक (परि0) कठेरिया (भा.पु.से.), पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा श्री गौरव राय(भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा श्री रामकुमार बर्मन (रा.पु.से.) के समक्ष डीआरजी कार्यालय दन्तेवाड़ा में आत्मसमर्पण किया।

  • आत्मसमर्पण कराने में SIB (विशेष आसूचना शाखा) दंतेवाड़ा का महत्वपूर्ण योगदान रहा
  • आत्मसमर्पित माओवादी को पुनर्वास नीति के तहत् 25,000 रूपये की सहायता राशि प्रदान की गई। साथ ही छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चलायी जाने वाली अन्य सुविधाएँ भी मुहैया कराई जाएंगी।
  • लोन वर्राटू अभियान के तहत् अब तक 190 ईनामी सहित कुल 851 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।