गुरू का स्थान समाज में सर्वोच्च एवं अत्यंत सम्मानीय:- कलेक्टर चन्द्रवाल गुरू पूर्णिमा के अवसर पर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम स्कूल बालोद में आयोजित समारोह में शामिल हुए जिलाधीश

गुरू का स्थान समाज में सर्वोच्च एवं अत्यंत सम्मानीय:- कलेक्टर चन्द्रवाल गुरू पूर्णिमा के अवसर पर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम स्कूल बालोद में आयोजित समारोह में शामिल हुए जिलाधीश
गुरू का स्थान समाज में सर्वोच्च एवं अत्यंत सम्मानीय:- कलेक्टर चन्द्रवाल गुरू पूर्णिमा के अवसर पर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम स्कूल बालोद में आयोजित समारोह में शामिल हुए जिलाधीश

 

 गुरू का स्थान समाज में सर्वोच्च एवं अत्यंत सम्मानीय:- कलेक्टर चन्द्रवाल गुरू पूर्णिमा के अवसर पर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम स्कूल बालोद में आयोजित समारोह में शामिल हुए जिलाधीश

 बालोद, :-23 जुलाई कलेक्टर  इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने कहा कि प्राचीन काल से ही हमारे समाज में गुरू का स्थान सर्वोच्च एवं अत्यंत सम्मानीय है।

   चन्द्रवाल ने कहा कि हमारे मनिषियों ने गुरू की तुलना ईश्वर से कर समाज में गुरू की महत्ता एवं प्रासंगिकता को रेखांकित किया है।

   कलेक्टर चन्द्रवाल सोमवार 22 जुलाई को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम स्कूल बालोद में आयोजित गुरू पूर्णिमा समारोह में अपना उद्गार व्यक्त कर रहे थे।

   चन्द्रवाल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

 इस अवसर उन्होंने अनादि काल से लेकर आज तक राष्ट्र के निर्माण में पूज्य गुरूओं के अवदानों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

 उन्होंने कहा कि गुरू एवं शिक्षक राष्ट्र एवं समाज के निर्माता होते हैं। जो विद्यार्थी रूपी कच्ची मिट्टी को एक जिम्मेदार नागरिक एवं बेहतर इंसान के रूप में संुदर स्वरूप में संुदर स्वरूप में ढालते हैं।

  चन्द्रवाल ने कहा कि एक योग्य, निष्ठावान एवं समर्पित शिक्षकों का राष्ट्र व समाज के प्रति योगदान अत्यंत अतुलनीय है।

 इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षकों, अतिथियों एवं विद्यार्थियों को गुरू पूर्णिमा के पावन अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

 इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को अपने माता-पिता, गुरूओं तथा बड़े-बुजुर्गों का मन से सदा सम्मान करने एवं इनके बताएं हुए रास्तों पर चलने को कहा।

    चन्द्रवाल ने विद्यार्थी जीवन को व्यक्ति के जीवन का महत्वपूर्ण कालखण्ड बताते हुए सभी विद्यार्थियों को परिश्रम एवं लगन के साथ-साथ पूरे मनोयोग से विद्या अध्ययन कर जीवन में उपलब्धि हासिल करने की सीख दी।

  इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों की यशस्वी एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

  समारोह में शाला परिवार के द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षकों को शाॅल, श्रीफल भेंटकर सम्मानित भी किया गया।   

    कार्यक्रम को जिला शिक्षा अधिकारी  पीसी मरकले एवं अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया।

  समारोह में राजीव गांधी शिक्षा मिशन के सहायक परियोजना अधिकारी अनुराग द्विवेदी सहित संस्था के प्राचार्य अरूण कुमार साहू एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थीं।

रिपोर्ट खास :-, अरूण उपाध्याय

बालोद मो नम्बर :- 94255 72406