अधिकारियों को कुम्भकर्णीय नींद से जगाने और सड़कों में गड्ढे को भरने कलेक्टर से गुहार*  सड़को में हुए बड़े बड़े गड्ढों को भरने 3 दिन की दी मोहलत नही हुआ तो पौधा लगाने ज्ञापन के माध्यम से मांगी अनुमति

अधिकारियों को कुम्भकर्णीय नींद से जगाने और सड़कों में गड्ढे को भरने कलेक्टर से गुहार*   सड़को में हुए बड़े बड़े गड्ढों को भरने 3 दिन की दी मोहलत नही हुआ तो पौधा लगाने ज्ञापन के माध्यम से मांगी अनुमति
अधिकारियों को कुम्भकर्णीय नींद से जगाने और सड़कों में गड्ढे को भरने कलेक्टर से गुहार*   सड़को में हुए बड़े बड़े गड्ढों को भरने 3 दिन की दी मोहलत नही हुआ तो पौधा लगाने ज्ञापन के माध्यम से मांगी अनुमति

 

 अधिकारियों को कुम्भकर्णीय नींद से जगाने और सड़कों में गड्ढे को भरने कलेक्टर से गुहार*

 सड़को में हुए बड़े बड़े गड्ढों को भरने 3 दिन की दी मोहलत नही हुआ तो पौधा लगाने ज्ञापन के माध्यम से मांगी अनुमति

  बालोद :- युवा मित्र क्लब बालोद के सदस्यों ने विरोध का एक अनोखा सोंच लिए आज जिला कलेक्टर के नाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को एक ज्ञापन सौंपा है ।

   ज्ञापन के विषय मे जानकारी देते हुए युवा मित्र क्लब के अध्यक्ष विनोद जैन एवं उपाध्यक्ष हरीश दुबे ने बताया कि बालोद शहर के अंतर्गत लगभग सभी तरफ मुख्यमार्गों में बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं ।

  बालोद से नयापारा जाने वाले सड़क में तो गड्ढों के कारण लोगो का चलना दुर्भर हो गया है वहीं बालोद से जूँगेरा तक कई जगहों पर जानलेवा गड्ढे लोगो को काल के गाल में समाने आमंत्रित करते नजर आ रहे हैं।

  इन सबके बाद भी लोक निर्माण विभाग के अधिकारी अपने कुम्भकर्णीय निंद्रा में सोए नजर आ रहे हैं उन्हें लोगो की तकलीफों से कोई सरोकार नजर नही आ रहा है ऐसे में हम युवाओ ने विरोध का अनोखा माध्यम चुना है और इन सड़कों के गड्ढों में अधिकारियों के नाम की पट्टी लगाकर बेशरम फूल का पौधा रोपने की अनुमति जिलाधीश से मांगी गयी है अगर 3 दिवस के भीतर गड्ढों को नही भरा जाता है तो युवा मित्र क्लब के सदस्य इन गड्ढों में पौधों का रोपण करेंगे ज्ञापन देने वालो में प्रमुख रूप से पूर्व पार्षद दीपक देवांगन कमलेश गौतम संजय देवांगन बसन्त साहू मयंक योगी आशुतोष तन्ना मौजूद थे।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद

मो नम्बर :- 94255 72406