डौंडीलोहारा क्षेत्र के वनांचल ग्राम खोलझर, नलपानी, भीमदो, लुरकाझर, एवं बुल्लुटोला में विगत वर्ष से धान खरीदी केन्द्र की माँग को लेकर ग्रामीणों हुए लामबद्ध  कुँवर लाल निवेन्द्र सिह टेकाम सैकड़ो ग्रामीणों की इस समस्या को लेकर मिलने पहोचे खाद्य मंत्री के निवास कार्यालय  खाद्य मंत्री दयालदास बघेल. ने ग्रामीणों को विश्वास दिलाते हुए समस्या को लेकर त्वरित निराकरण के लिये दिए निर्देश

डौंडीलोहारा क्षेत्र के वनांचल ग्राम खोलझर, नलपानी, भीमदो, लुरकाझर, एवं बुल्लुटोला में विगत वर्ष से धान खरीदी केन्द्र की माँग को लेकर ग्रामीणों हुए लामबद्ध   कुँवर लाल निवेन्द्र सिह टेकाम सैकड़ो ग्रामीणों की इस समस्या को लेकर मिलने पहोचे खाद्य मंत्री के निवास कार्यालय   खाद्य मंत्री दयालदास बघेल.  ने ग्रामीणों को विश्वास दिलाते हुए समस्या को लेकर त्वरित निराकरण के लिये दिए निर्देश
डौंडीलोहारा क्षेत्र के वनांचल ग्राम खोलझर, नलपानी, भीमदो, लुरकाझर, एवं बुल्लुटोला में विगत वर्ष से धान खरीदी केन्द्र की माँग को लेकर ग्रामीणों हुए लामबद्ध   कुँवर लाल निवेन्द्र सिह टेकाम सैकड़ो ग्रामीणों की इस समस्या को लेकर मिलने पहोचे खाद्य मंत्री के निवास कार्यालय   खाद्य मंत्री दयालदास बघेल.  ने ग्रामीणों को विश्वास दिलाते हुए समस्या को लेकर त्वरित निराकरण के लिये दिए निर्देश

 

 डौंडीलोहारा क्षेत्र के वनांचल ग्राम खोलझर, नलपानी, भीमदो, लुरकाझर, एवं बुल्लुटोला में विगत वर्ष से धान खरीदी केन्द्र की माँग को लेकर ग्रामीणों हुए लामबद्ध

 

 कुँवर लाल निवेन्द्र सिह टेकाम सैकड़ो ग्रामीणों की इस समस्या को लेकर मिलने पहोचे खाद्य मंत्री के निवास कार्यालय

 

 खाद्य मंत्री दयालदास बघेल. ने  ग्रामीणों को विश्वास दिलाते हुए समस्या को लेकर त्वरित निराकरण के लिये दिए निर्देश

 

 डौंडीलोहारा :- संक्षिप्त समाचार यह है कि लगभग पांच ग्रामो के सैकड़ो ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को लेकर खाद्य मंत्री दयाल दास के निवास कार्यालय में पहोचे।

 

  अपनी समस्याओं को व्यक्त करते हुए कहा

  कि हमारे क्षेत्र में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित भवंरमरा पंजीयन क्र. 2025 के उपार्जन केन्द्र भंवरमरा में 15 राजस्व ग्राम में आता है।

   हम सभी कृषकगण ग्राम खोलझर, नलपानी, भीमदो, लुरकाझर, एवं बुल्लुटोला वर्तमान में सेवा सहकारी समिति मर्यादित भवंरमरा तह. डौंडीलोहारा जिला बालोद (छ.ग.) धान बेचने जाते है।

 जो हमारे ग्रामो से लगभग 10 कि. दूरी पर स्थित है चुकि धान विक्रय केन्द्र पहुंचने का मार्ग दुर्गम एवं पहाड़ी क्षेत्र बहुत बड़ा है।

  बडे छेत्र होने के कारण पंजीकृत किसानो की संख्या भी सर्वाधिक है जिस वजह से समय सीमा के अंतर्गत कृषक महिला वर्ग भी है धान बेचते समय कभी शाम-रात्रि तक हो जाता है उस वक्त घर पहुंचने में रास्ता जंगल पहाड़ी होने के कारण बड़ी असुविधा होती है।

 धान खरीदी केन्द्र के लिए ग्रामवासियों द्वारा लगभग 1.49 हे. जमीन सहकारी खाद गोदाम के पास सुरक्षित रखा गया है। इन समस्त कारणों के कारण ग्राम खोलझर में इसी वर्ष 2024-25 में धान खरीदी केन्द्र खोला जाना अत्यंत आवश्यक है।

  इसके लिए उपरोक्त सभी ग्राम के कृषक अपनी समस्या को लेकर आज मंत्री के यहां आए हैं।

  आपको बता दे कि आगामी खरीफ वर्ष 2024-25 में मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के किसानों से 21 क्विटल प्रति एकड़ खरीदी करने कि घोषणा की गई है इस कारण से एक अन्य उपार्जन केन्द्र ग्राम खोलझर के अंतर्गत 5 ग्राम के लगभग 460 किसानो के 650 है. रकबा में अनुमानित मात्रा 32500 किव्टंल खरीदी कि जा सकती है।

  ग्रामीणों ने मंत्री से निवेदन किया कि अगर धान खरीदी केंद्र ग्राम खोलझर में धान खरीदी उपकेन्द्र खोलने से अपार यह समस्या दूर हो जायेगी।

 इस धान खरीदी की मांग को लेकर हमने . कलेक्टर जिला-बालोद को सूचनार्थ प्रेषित किया है उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी डौंडीलोहारा, एवं नोडल अधिकारी अथवा पंजीयक बालोद को भेजा भी है लेकिन अभी तक इसका निराकरण नही हो पाया है ।

  इसलिये आज सैकड़ो की संख्याओं में हमारे क्षेत्र युवा जनसेवक कुँवर लाल निवेन्द्र सिंह टेकाम  एवं उनके साथियों के माध्यम से मंत्री तक अपनी बात रखने आये है ।

  इन समस्याओं को सुनकर मंत्री दयाल दास बघेल ने तत्काल कलेक्टर से बात कर सारी समस्याओ का निराकरण करने की सहमति दी है।

  इस अवसर पर समस्त पांच ग्रामो के मुख्या एवं जनता लोग मौजूद थे।

 अरुण उपाध्याय निखिल शर्मा कुँवर के सहयोगियों के साथ राजकुमार देवांगन "संतोष साहू ,"श्रीरामदर्रो खिलावन चुरेन्द्र, उपसरपंच ह्रदय भंडारी"मोतीराम देवांगन, सागर पोयायें"दिनेश साहू" बैसाखु ओडसा, प्रेमलाल कोररिया कपिल कृष्ण तारम "केशर तारम दीलीप कुमार बधेल सम्मेलाल नेत्ताम, राम कृष्ण अंकाल राम नेताम "भीमा राम ,रम्भनसिंह कमेरेटरी सुकलचंद कोरेटिं , सुनील कुमार गावड़े ,संतराम गावड़े संतराम साहू, भुनेश्वर सिह भुवार्य, भरोषा राम भुवार्य, दयालदास मानिकपुरी, रोहित कुमार सहारे, दशरथ सिह भुवार्य, चन्द्रकांत मानकर,गेवनलाल पोरते,परदेश खरे, सन्तराम,और भी ग्रामीण जन उपस्थित थे।

 

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद

मो नम्बर :- 94255 72406