*भाजपा जिला अध्यक्ष पवन साहू ने अवैधानिक कार्यों एवं पत्रकार पर हमले को लेकर गुंडागर्दी में संलिप्त विधायक, पूर्व विधायक के कृतियों की कड़ी निंदा की*

 *भाजपा जिला अध्यक्ष पवन साहू ने अवैधानिक कार्यों एवं पत्रकार पर हमले को लेकर गुंडागर्दी में संलिप्त विधायक, पूर्व विधायक के कृतियों की कड़ी निंदा की*
 *भाजपा जिला अध्यक्ष पवन साहू ने अवैधानिक कार्यों एवं पत्रकार पर हमले को लेकर गुंडागर्दी में संलिप्त विधायक, पूर्व विधायक के कृतियों की कड़ी निंदा की*

 

 *भाजपा जिला अध्यक्ष पवन साहू ने अवैधानिक कार्यों एवं पत्रकार पर हमले को लेकर गुंडागर्दी में संलिप्त विधायक, पूर्व विधायक के कृतियों की कड़ी निंदा की*

  बालोद :- जिला भाजपा अध्यक्ष पवन साहू ने संजारी बालोद के विधायक एवं पूर्व विधायक के शह पर हो रहे अवैधानिक कृतियो एवं पूर्व विधायक के द्वारा दबंगई एवं गुंडागर्दी की घोर निंदा करते हुए कहा कि गुरुर में हो रहे हाल की घटनाक्रम जारी वीडियो फुटेज से स्पष्ट है कि शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण के लिए एक समूह को उक्सा कर अवैधानिक निर्माण करवाना।

  हाई कोर्ट के आदेश पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से चल रहे निर्माण कार्य को गिराए जाने पर प्रशासनिक कार्यों में बाधा डालते हुए सरकारी अमले एवं न्यायपालिका के आदेश का पालन कर रहे कर्मचारियों को डराना धमकाना अभद्र शब्दों का प्रयोग एवं भीड़ को उकसाने का कार्य कांग्रेस पार्टी के वर्तमान विधायक संगीता सिन्हा एवं पूर्व विधायक भैया राम सिन्हा ने किया है जिसके फल स्वरुप स्थानी भाजपा पार्षद पर घर में हमला कर रास्ते मैं पटक कर अपमानित किया गया ।

   उक्त घटना के वीडियो फुटेज से लगता है कि इसमें एक बड़ी दुर्घटना महिला पार्षद के साथ हो सकती थी संभवत जान भी जा सकती थी वर्तमान विधायक एवं महिला जनप्रतिनिधि होकर भी दूसरी महिला जनप्रतिनिधि के प्रति ऐसी मनसा रखती हैं

    इस घटना के कुछ दिन बाद ही वर्तमान विधायक द्वारा हाई वोल्टेज ड्रामा करते हुए।

   गुरुर थाने में महिला पार्षद कुंती सिन्हा के दामाद के ऊपर एक महिला द्वारा छेड़छाड़ का झूठा एफ आई आर दर्ज करने दिन भर गुरुर थाने में दबाव डाला गया किंतु एक-दो दिन में ही छेड़छाड़ की आवेदक उक्त महिला द्वारा कोर्ट में जाकर विधायक के बहकावे एवं दबाव में दर्ज एफ आई आर को वापस लेना विधायक के कृतियों की पोल खोल दिया है ।

   इन सब घटनाक्रम की खींच में वर्तमान विधायक पति एवं पूर्व विधायक भैया राम सिन्हा द्वारा एक पत्रकार को इस घटना क्रम को कलमबद्ध करने के लिए उसे चाय की दुकान से उनके लोगों ने जबरदस्ती गाड़ी में बैठ कर भैया राम के कार्यालय में ले जाकर मारपीट किया गया पत्रकार को जान बचाने में थाने मे जाकर शरण लेनी पड़ी।

  डॉक्टरी मुलाइजे के लिए अस्पताल में जाने पर पुनः उनके लोगों द्वारा जान से मारने की धमकी डराना धमकाना हाथापाई करते हुए उनके शर्ट को फाड़ दिया गया ऐसे कृत्य गुंडागर्दी व दबंगई एक निर्वाचित जनप्रतिनिधि एवं जिम्मेदार जनप्रतिनिधि के लिए शर्मनाक है ।

   पवन साहू ने आगे कहा कि ऐसी जनप्रतिनिधि द्वारा इन कृतियों से केवल गुरुर ही नहीं बल्कि बालोद विधानसभा शर्मसार हुआ है।

  एक जिम्मेदार नागरिक एवं भाजपा के कार्यकर्ता होने की नाते में इनकी कड़े शब्दों में निंदा करता हूं।

कमल पनपालिया

जिला मिडिया प्रभारी

भारतीय जनता पार्टी जिला बालोद

 

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय

बालोद मो नम्बर :- 94255 72406