*भारतीय जनता पार्टी* छत्तीसगढ़ प्रदेश/जिला महासमुंद के निर्देशानुसार 5 मई से 20 मई की अवधि में

*भारतीय जनता पार्टी* छत्तीसगढ़ प्रदेश/जिला महासमुंद के निर्देशानुसार 5 मई से 20 मई की अवधि में
*भारतीय जनता पार्टी* छत्तीसगढ़ प्रदेश/जिला महासमुंद के निर्देशानुसार 5 मई से 20 मई की अवधि में

*भारतीय जनता पार्टी* छत्तीसगढ़ प्रदेश/जिला महासमुंद के निर्देशानुसार 5 मई से 20 मई की अवधि में

श्रधेय कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशताब्दी कार्यविस्तार योजना का क्रियान्वयन तय किया गया है। इसी योजना विस्तार के तहत

*बागबाहरा ग्रामीण मण्डल* के अन्तर्गत *

पटपरपाली शक्तिकेन्द्र*

के बूथ/ग्राम

*मनकी*

में कार्यविस्तारक के रूप में पहुंचे *माननीय परेश बागबाहरा * पूर्व विधायक खल्लारी विधानसभा के द्वारा मण्डल अध्यक्ष बागबाहरा ग्रामीण पिलेश्वर पटेल जी, कमलेश कुमार टाण्डेय जी प्रभारी खल्लारी विधानसभा सायबर विस्तारक, भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष व मण्डल सायबर विस्तारक रवि फरोदिया जी, किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष व शक्तिकेन्द्र सायबर सहविस्तारक प्रेषण साहू जी, वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश निषाद जी, सिकन्दर सोनवानी जी, गणेशराम चक्रधारी जी पूर्व सरपंच खुर्सीपार, मनकी बूथ अध्यक्ष व पंच भीमराज चक्रधारी जी, गणेश यादव जी, गंगाराम यादव जी, भेकलाल यादव जी, छबिराम यादव जी, घनश्याम यादव जी, चंदेला जी, फागुन बाई जी, हीराबाई जी, मनीराम जी, कुशलू जी, लोभुराम चक्रधारी जी आदि भाजपा नेतागण साथ ही मनकी ग्राम के महिला समूह व युवा समूह की उपस्थिति में बूथ अध्यक्ष, बूथ सचिव, बूथ पालक, शक्तिकेन्द्र प्रभारी, संयोजक, सह- संयोजक व बूथकार्यकारिणी की बैठक लेकर कार्यविस्तार की बूथों में होने वाले कार्यक्रमों के विषय मे उपस्थित जनों को अवगत कराते हुवे कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई व आने वाले समय मे बूथों में होने वाली बैठकों की तिथि निश्चित की गई। बैठक उपरांत मनकी ग्राम वासियों की समस्या के निराकरण हेतु चर्चा की गई।। इसके साथ ही माननीय परेश बागबाहरा जी द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस सरकार के साढ़े तीन वर्ष नाकामी को उजागर किया गया और केंद्र सरकार द्वारा जनहित एवं किसानों की उन्नति हेतु किये जा रहे कार्यो की सराहना की। आयोजित बैठक में सायबर विस्तारक पदाधिकारीयों के साथ मनकी ग्रामवासियों की बहुसंख्यक उपस्थिति भी रही।

रिपोर्ट-हेमसागर यादव