जामड़ी पाटेश्वर धाम के महात्यागी श्रीराम बालक दास जी महाराज के अवतरण दिवस पर अनेकों भक्तों ने आश्रम पहुचकर संत को दी शुभकामनाये  संतके अवतरण दिवस पर नंदी गौशाला में गौ भंडारा का भी आयोजन इस शुभ अवसर पर जिला मंत्री भाजपा जयेश ठाकुर, कुँवर लाल निवेंद्र सिंह टेकाम,

जामड़ी पाटेश्वर धाम के महात्यागी श्रीराम बालक दास जी महाराज के अवतरण दिवस पर अनेकों भक्तों ने आश्रम पहुचकर संत को दी शुभकामनाये   संतके अवतरण दिवस पर नंदी गौशाला में गौ भंडारा का भी आयोजन इस शुभ अवसर पर जिला मंत्री भाजपा जयेश ठाकुर, कुँवर लाल निवेंद्र सिंह टेकाम,
जामड़ी पाटेश्वर धाम के महात्यागी श्रीराम बालक दास जी महाराज के अवतरण दिवस पर अनेकों भक्तों ने आश्रम पहुचकर संत को दी शुभकामनाये   संतके अवतरण दिवस पर नंदी गौशाला में गौ भंडारा का भी आयोजन इस शुभ अवसर पर जिला मंत्री भाजपा जयेश ठाकुर, कुँवर लाल निवेंद्र सिंह टेकाम,

 

जामड़ी पाटेश्वर धाम के महात्यागी श्रीराम बालक दास जी महाराज के अवतरण दिवस पर अनेकों भक्तों ने आश्रम पहुचकर संत को दी शुभकामनाये

 

 संतके अवतरण दिवस पर नंदी गौशाला में गौ भंडारा का भी आयोजन इस शुभ अवसर पर जिला मंत्री भाजपा जयेश ठाकुर, कुँवर लाल निवेंद्र सिंह टेकाम,

 

  डोण्डी लोहारा ;- जामड़ी पाटेश्वर धाम के महात्यागी श्रीराम बालक दास जी महाराज के अवतरण दिवस पर अनेकों भक्तों ने आश्रम पहुचकर संतको शुभकामनाये दीये तथा संत से आशीर्वाद भी प्राप्त किये है।

 

  संतके अवतरण दिवस पर नंदी गौशाला में गौ भंडारा का भी आयोजन किया गया। जहाँ संतरामबालकं दास महात्यागी को आश्रम में जिला मंत्री भाजपा जयेश ठाकुर, कुँवर लाल निवेंद्र सिंह टेकाम, वरिष्ठ पत्रकार समाजसेवक अरुण उपाध्याय, पूर्व विहिप कार्यकर्ता सतीश कुमार विश्वकर्मा, भाजपा नेता स्वाधीन जैन, विशाल मोटवानी, निखिल शर्मा, सहित अन्य उपस्थित लोगो ने साथ रहकर शुभकामनाएं दी।

 

  संतरामबालक दास महात्यागी ने अपने अवतरण दिवस पर शुभकामनाये देने वालो के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सभी भक्तों को शुभाशीष दिया और कहा कि सभी भक्तगण अपने- अपने अवतरण दिवस पर तथा अपने परिवार के सदस्यो के अवतरण दिवस पर गौ शालाओं में गौ माताओं को भंडारा कराये जिससे हमारे द्वारा गौसेवा भी होगी और गौ सेवा के प्रति लोगों को प्रेरणा भी मिलेगी।

  इस अवसर पर नंदी गौ शाला में गौधनो को खिचड़ी, फल-फूल तथा खीर-पूड़ी खिलाया गया।

  इस अवसर पर संतरामबालक दास महात्यागी के साथ अनेक भक्तगण गौ भंडारा में शामिल रहे।

  संतरामबालक दास महात्यागी के आव्हान पर उनके अवतरण दिवस पर अनेक भक्तों ने माँ कौशिल्या माता धाम निर्माण के लिए त्रिवर्षीय सहयोग के लिये आह्वान किया, त्रिवर्षीय सहयोग के लिये अरुण उपाध्याय, युवराज लाल निवेन्द्र सिंह टेकाम ,सतीश विश्वकर्मा, निखिल शर्मा भी सदस्य बने, जिस पर महात्यागी श्रीराम बालक दास ने सभी को आशीर्वाद एवं आभार व्यक्त किया।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद

मो नम्बर :- 94255 72406