जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार जिला मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जे एल उइके के मार्गदर्शन में जिलें के निक्षय मित्रो  द्वारा टीबी मरीजो को पोषण आहार बॉस्केट भेंट आम नागरिक एवं अधिकरी /कर्मचारियों से अपील निक्षय मित्र बनकर टीबी मरीजो का करे सहयोग

जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार जिला मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जे एल उइके के मार्गदर्शन में जिलें के निक्षय मित्रो  द्वारा टीबी मरीजो को पोषण आहार बॉस्केट भेंट  आम नागरिक एवं अधिकरी /कर्मचारियों से अपील निक्षय मित्र बनकर टीबी मरीजो का करे सहयोग
जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार जिला मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जे एल उइके के मार्गदर्शन में जिलें के निक्षय मित्रो  द्वारा टीबी मरीजो को पोषण आहार बॉस्केट भेंट  आम नागरिक एवं अधिकरी /कर्मचारियों से अपील निक्षय मित्र बनकर टीबी मरीजो का करे सहयोग

 

 जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार जिला मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जे एल उइके के मार्गदर्शन में जिलें के निक्षय मित्रो  द्वारा टीबी मरीजो को पोषण आहार बॉस्केट भेंट

आम नागरिक एवं अधिकरी /कर्मचारियों से अपील निक्षय मित्र बनकर टीबी मरीजो का करे सहयोग

 बालोद :- आज दिनांक 01/03/2024 को जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार जिलें के टीबी मरीजों के पोषण आहार सहयोग हेतु निक्षय मित्र (निक्षय मित्र-उपचाररत टीबी मरीज को उपचार पूर्ण होने तक अधिकतम 06 महीने तक पोषण आहार प्रदान करना) बनने संबंध में आम नागरिक एवं अधिकरी /कर्मचारियों से अपील की गई,

   मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी,जे एल उइके जिला नोडल अधिकारी डॉक्टर संजीव ग्लैड और जिला कार्यक्रम प्रबंधक अखिलेश शर्मा एवं अनिल भृतद्वाज के नेतृत्व में जिला खनिज विभाग के द्वारा आयोजित बैठक में सम्मिलित 17 खनिज व्यवसायी निक्षय मित्र बनकर टीबी मरीज का सहयोग करने हेतु सहमति प्रदान की है।

  जिस दौरान कार्यालय कलेक्ट्रेट से जिला खनिज अधिकारी श्रीमति मीनाक्षी साहू के द्वारा एक टीबी मरीज को एवं स्वास्थ्य विभाग से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एल. उइके द्वारा एक टीबी मरीज को पोषण आहार बॉस्केट दिया गया।

  निक्षय मित्र के द्वारा खाने वाला तेल, फल्लीदाना, चना, दुग्ध पाउडर, सोयाबड़ी, गुड़, मिश्रित दाल आदि सामग्री टी.बी. मरीजों को 06 माह तक दिया जावेगा। आम नागरिकों से भी अपील किया गया है,

   कि निक्षय मित्र बनकर टीबी मरीजों का सहयोग करें, ताकि जिला बालोद को 2025 में टीबी मुक्त किया जा सके।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद

मो नम्बर :-94255 72406