अवैध रूप से 52 पत्ती ताश से जुआ खेल रहें 04 आरोपियो को थाना लालबाग पुलिस ने किया गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 52 पत्ती ताश एवं नगदी रकम जप्त
संपादक आर के देवांगन
राजनांदगांव - अवैध रूप से जुआ, सट्टा पर अंकुष लगाने व आपराधिक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही करने का पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक नवरतन कश्यप के नेतृत्व में टीम गठित कर, दिनांक 02.09.2024 के रात्रि में मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति ग्राम रामपुर गौठान भांठा के पास ताश की 52 पत्ती से रूपये पैसे का दाव लगाकर अवैध रूप से जुंआ खेल रहे है कि सूचना पर हमराह स्टाफ के मौके पर पहंुचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई। जहां 04 आरोपियों 01. वासुदेव साहू पिता गोंविन्द राम साहू उम्र 20 वर्ष निवासी बुद्धुभरदा थाना लालबाग 02. धनराज कुमार सिन्हा पिता भक्तु राम सिन्हा उम्र 28 वर्ष निवासी बीजेभांठा थाना डोगरगांव 03. जय किशन लहरे पिता भूपेन्द्र लहरे उम्र 19 वर्ष निवासी कविराजटोलागांव थाना लालबाग 04. अतुल सिंह राजपुत पिता चन्द्रसेन राजपुत उम्र 33 वर्ष निवासी बंगाली चाल बसंतपुर राजनांदगंाव को 52 पत्ती ताश से रूपये पैसे की दांव लगाकर जुंआ खेलते रंगे हाथ पकडा गया। आरोपियों के कब्जे से ताश की 52 पत्ती, 1650/- रूपये नगदी जप्त किया गया बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के विरूद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से थाना लालबाग में अपराध क्रमांक 44़6/2024 धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई । उक्त कार्यवाही में सउनि पुखराज देशमुख, आरक्षक राकेश, कमलकिशोर, मुकेश , प्रशांत की भूमिका सराहनीय रही ।