राज्यव्यापी साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा अभियान का दुसरा दिन * राज्यव्यापी साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा अभियान के दूसरे दिन जिला मुख्यालय के ग्रामों, सार्वजनिक स्थानों, धार्मिक स्थलो, बस स्टैण्ड, बाजार में आम नागरिको को किया गया जागरूक। * सोशल मिडिया में होने वाले अपराध की रोकथाम हेतु नागरिकों को सजग रहने व सुरक्षा के सभी सुझाव दिया गया व सार्वजनिक स्थान, चौक चौराहों, वर्कशॉप, निजी संस्थाओं में साइबर क्राइम के प्रति लोगो को पाम्पलेट वितरण कर बैनर पोस्टर के जरिये प्रचार-प्रसार कर जागरूक किया गया।

राज्यव्यापी साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा अभियान का दुसरा दिन *  राज्यव्यापी साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा अभियान के दूसरे दिन जिला मुख्यालय के ग्रामों, सार्वजनिक स्थानों, धार्मिक स्थलो, बस स्टैण्ड, बाजार में आम नागरिको को किया गया जागरूक। *  सोशल मिडिया में होने वाले अपराध की रोकथाम हेतु नागरिकों को सजग रहने व सुरक्षा के सभी सुझाव दिया गया व सार्वजनिक स्थान, चौक चौराहों, वर्कशॉप, निजी संस्थाओं में साइबर क्राइम के प्रति लोगो को पाम्पलेट वितरण कर बैनर पोस्टर के जरिये प्रचार-प्रसार कर जागरूक किया गया।
राज्यव्यापी साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा अभियान का दुसरा दिन *  राज्यव्यापी साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा अभियान के दूसरे दिन जिला मुख्यालय के ग्रामों, सार्वजनिक स्थानों, धार्मिक स्थलो, बस स्टैण्ड, बाजार में आम नागरिको को किया गया जागरूक। *  सोशल मिडिया में होने वाले अपराध की रोकथाम हेतु नागरिकों को सजग रहने व सुरक्षा के सभी सुझाव दिया गया व सार्वजनिक स्थान, चौक चौराहों, वर्कशॉप, निजी संस्थाओं में साइबर क्राइम के प्रति लोगो को पाम्पलेट वितरण कर बैनर पोस्टर के जरिये प्रचार-प्रसार कर जागरूक किया गया।

 

राज्यव्यापी साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा अभियान का दुसरा दिन *

राज्यव्यापी साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा अभियान के दूसरे दिन जिला मुख्यालय के ग्रामों, सार्वजनिक स्थानों, धार्मिक स्थलो, बस स्टैण्ड, बाजार में आम नागरिको को किया गया जागरूक। *

सोशल मिडिया में होने वाले अपराध की रोकथाम हेतु नागरिकों को सजग रहने व सुरक्षा के सभी सुझाव दिया गया व सार्वजनिक स्थान, चौक चौराहों, वर्कशॉप, निजी संस्थाओं में साइबर क्राइम के प्रति लोगो को पाम्पलेट वितरण कर बैनर पोस्टर के जरिये प्रचार-प्रसार कर जागरूक किया गया।

* NCRP पोर्टल के माध्यम से कोई भी आम नागरिक साइबर वालंटियर्स बनकर साइबर क्राइम के प्रति लोगो को जागरूक करने एवं अपराधियों को पकड़ने तथा अपराध को नियंत्रण करने में अहम भूमिका निभा सकता हैं।

 * ONLINE CYBER FRAUD होने पर नेशनल साइबर क्राइम हेल्प लाइन नंबर 1930 व रिपोर्टिंग पोर्टल वेबसाइट https://www.cyber crime. gov.in/ पर सेल्फ कंप्लेंट्स दर्ज करने व X पर साइबर दोस्त @Cyberdost को फालो करने संबंध में दी गई जानकारी।

बालोद :- पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़ नवा, रायपुर के निर्देशन पर पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग रामगोपाल गर्ग के मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक  एस. आर. भगत, अति पुलिस अधीक्षक  अशोक कुमार जोशी के पर्यवेक्षण में एस.डी.ओ. पी.बालोद  देवांश राठौर के नेतृत्व में जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों, साइबर सेल प्रभारी उनि जोगेन्द्र साहू द्वारा राज्य व्यापी साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा अभियान के माध्यम से आम नागरिकों को साइबर अपराध के प्रति किया गया जागरूक ।

   अभियान के द्वितीय दिवस पर जिला मुख्यालय बालोद के थाना दल्लीराजहरा व सायबर सेल द्वारा चिखलाकसा सब्जी मंडी, शास. उचित मूल्य की दुकान वार्ड क्रमांक-23, साप्ताहिक मार्केट, व्यवहार न्यायालय चौक, गुप्ता चौक राजहरा वार्ड क्र.25, थाना-बालोद- ग्राम सभा स्थल करहीभदर, दुध गंगा डेयरी, चंडी मंदिर, बाजार, झलमला गंगा मैय्या मंदिर, थाना गुरूर-ग्राम सभा खर्रा, कुलिया,सर्वदा,बोहारडीह,नारागांव सियादेवी मंदिर परिसर, थाना पुरूर- अटल चौक कोचवाही, कंकालीन मंदिर? मिर्रिटोला, थाना सनौद- ग्राम अरमरीकला बाजार एवं मंच, थाना गुण्डरदेही-बस स्टैण्ड, थाना रनचिरई- ग्राम सभा राहुद, अचौद, थाना अर्जुन्दा-ग्राम मोहंदीपाठ कोटागांव, खुटेरी, थाना सुरेगांव- बाजार चौक भेंड़ी, मुढ़ीया, भिमकन्हार, थाना देवरी- अटल चौक ग्राम भंडेरा, थाना डौण्डी लोहारा- ग्राम बटेरा, नारगी, थाना मंगचुवा-ग्राम करतुटोला, झोलाटोला, रेंगाडबरी, थाना महामाया- किल्लेबाड़ी मंदिर कोटागांव, महामाया मंदिर, थाना-डौण्डी- ग्राम सभा घोटिया, चौकी कंवर- चंडी मंदिर कंवर, चौकी संजारी- बाजार चौक गंजईडीह, बर्रापारा, चौकी पिनकापार में साइबर क्राईम एवं साइबर सुरक्षा के संबंध में आनलाईन फ्राड, सोशल मीडिया एप्स साइट का उचित उपयोग, डिजिटल अरेस्ट, व्हाट्सएप फेसबुक मैसेंजर के जरिए अश्लील वीडियो कॉल कर ब्लैकमेलिंग, साइबर बुलिंग, ट्रोलिंग, ऑनलाईन फ्राड, एटीएम का सुरक्षित उपयोग, एटीएम कार्ड नंबर, सीवीवी नंबर, ओटीपी, शेयर नही करने, अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचने जैसे साइबर अपराधों से बचाव, हेतू महत्तवपूर्ण जानकारी साझा की गई। बच्चों को मोबाइल एडिक्शन (लत) ऑनलाईन गेम, सोशल एप्स का अत्यधिक उपयोग करने से जो साइकोलॉजिकल तौर पर दुष्प्रभाव होते हैं जिनके कारण बच्चों की जान तक चली जाती है।

 ऐसे मोबाइल मोह से दूर रहने अपील कर जानकारी दी गई, साथ ही साथ बच्चों को नशा से होने वाले दुष्प्रभाव के बारें में जानकारी देकर नशा नही करने की अपील की गई।

  उक्त कार्यक्रम में जिला मुख्यालय के समस्त स्टाफगण एवं साइबर सेल से प्रधान आरक्षक रूमलाल चुरेन्द्र, विवके शाही, आरक्षक योगेश गेडाम, रविकांत गंधर्व, संदीप यादव थाना राजहरा से सउनि विजयनाथ, आरक्षक योगेन्द्र तामस्कर, झामसिंह कोमरे, मो. अकबर उपस्थित रहें।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद

मो नम्बर :- 94255 72406