5 सितम्बर को वेतन विसंगति को लेकर बालोद जिले के सहायक शिक्षक भी शामिल होंगे विरोध प्रदर्शन रायपुर में

5 सितम्बर को वेतन विसंगति को लेकर बालोद जिले के सहायक शिक्षक भी शामिल होंगे विरोध प्रदर्शन रायपुर में
5 सितम्बर को वेतन विसंगति को लेकर बालोद जिले के सहायक शिक्षक भी शामिल होंगे विरोध प्रदर्शन रायपुर में

5 सितम्बर को वेतन विसंगति को लेकर बालोद जिले के सहायक शिक्षक भी शामिल होंगे विरोध प्रदर्शन रायपुर में

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर प्रदेशभर के समस्त 109000 सहायक शिक्षक 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के दिन सड़क पर उतर कर मुख्यमंत्री निवास को घेरने की तैयारी कर रहे हैं, शिक्षकों द्वारा वेतन विसंगति को लेकर कई बार मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा गया है किंतु अभी तक मांगों के संबंध में किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई, जिससे सहायक शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है फेडरेशन के पदाधिकारियों का कहना है कि खुद मुख्यमंत्री जी ने चुनाव पूर्व आपने वादों और घोषणाओं में कहा था कि वर्ग 1 और वर्ग 2 को फायदा तथा वर्ग 3 को नुकसान हो रहा है इसके बावजूद आज पर्यंत तक किसी भी प्रकार से वेतन विसंगति दूर करने की मांग को पूरा नहीं किया गया । जबकि 12 मार्च के आंदोलन में शिक्षा मंत्री ने फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल के समक्ष वेतन विसंगति को दूर करने की बात कही थी वादा करने के पश्चात अपने वादों को पूरा नहीं करने के कारण एक बार फिर शिक्षक सड़कों पर उतर रहे हैं इस पर सरकार को संज्ञान लेना चाहिए, शिक्षक दिवस के दिन शिक्षकों का इस तरह रोड पर आना कहीं ना कहीं सरकार की विफलता को दिखाता है इसी तारतम्य में बालोद जिला के सभी सहायक शिक्षक 5 सितंबर को रायपुर में धरना प्रदर्शन व पदयात्रा करेंगे।बालोद जिला के जिलाध्यक्ष देवेंद्र हरमुख ने अपने बालोद जिले से लगभग 3000 सहायक शिक्षकों के धरना में शामिल होने की बात कही है तथा समस्त सहायक शिक्षकों से अपील भी किया है सहायक शिक्षक अधिक से अधिक संख्या में इस धरना प्रदर्शन में शामिल होकर अपनी मांगों को पूरा करवाने में सहयोग देंगे, बालोद जिले के पांचों ब्लॉकों के ब्लॉक अध्यक्ष तथा सभी पदाधिकारी संकुलों में दौरा कर सभी सहायक शिक्षकों को धरना प्रदर्शन व रैली में शामिल होने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। जिला पदाधिकारियों में जिला अध्यक्ष देवेंद्र हरमुख, जिला उपाध्यक्ष एलेंद्र यादव, जिला सचिव अश्वनी सिन्हा, जिला कोषाध्यक्ष दयाराम चुरेंद्र, जिला संगठन सचिव डामन पटेल, जिला संगठन मंत्री कृतेश तारम, जिला प्रवक्ता शशि अग्रवार, सह जिला प्रवक्ता छत्रपाल देशमुख, जिला सह कोषाध्यक्ष शिवकुमार चौरके, जिला महामंत्री योगेंद्र पटेल, सह जिला महामंत्री लोकेंद्र यादव, जिला मीडिया प्रभारी गिरवर निर्मलकर, सह जिला मीडिया प्रभारी प्रभु लाल सिन्हा, जिला प्रचार मंत्री महेंद्र साहू, डौंडी ब्लाक अध्यक्ष प्रहलाद कौसमार्य, गुरुर ब्लॉक अध्यक्ष नारायण साहू, गुंडरदेही ब्लॉक अध्यक्ष संजय सेन,बालोद ब्लाक अध्यक्ष खिलानंद साहू,डौण्डीलोहारा ब्लाक अध्यक्ष अनिल दिल्लीवार,वेदिका साहू,धनमत साहू, पुष्पलता साहू, अर्चना चौरसिया, इंदिरा उइके,यितेश ध्रुवे,लिपिका कोर्सेवाडा, ममता देशमुख, संध्या बंजारे, योगेश्वरी देवांगन, संध्या साहू,नारायणी साहू, अनिता साहू, पद्मनी गर्ग, दुर्गा मानिकपुरी, पूजा गंधर्व, मोना रावत, ममता घराना,कोमल राव, अनामिका मंडावी,आदि ने धरना प्रदर्शन व रैली में भाग लेने के लिए सभी शिक्षको से आह्वाहन किया है की वे सभी रायपुर में अधिकार रैली में शामिल होने अधिक से अधिक संख्या में पहुँचे।


आर के देवांगन

7089094826

,9302694826