ई पँचायत सेक्टर डुंडेरा के अंर्तगत 12 पँचायत का अहम सुझाव पढ़िये पूरी खबर
ई पँचायत सेक्टर डुंडेरा के अंर्तगत 12 पँचायत का अहम सुझाव पढ़िये पूरी खबर
गुंडरदेही:- जनपद पंचायत गुंडरदेही के अंतर्गत आने वाले ई पँचायत सेक्टर डुंडेरा के अंर्तगत 12 पँचायत ( खेरुद, कोड़ेवा , डुंडेरा,नवागांव(डुं), बासीन, पिरिद, कुरदी, चौरेल, कोंगनी,कमरौद, धनगांव, खुटेरी) मिलकर ग्राम पंचायत कुरदी में बैठक किए जिसमे चर्चा हुआ। 1). 14वे और 15वे वित्त के फण्ड का सम्पूर्ण इस्तेमाल करने का अधिकार सिर्फ सरपंचों के हाथों में हो उसमे किसी और अधिकारियों का हस्तक्षेप न हो। 2.) कोई भी कार्य एजेंसी का संपूर्ण हक सरपंचों का होना चाहिए। 3).15वित्त की राशी से दस हजार के काय॔ के लिए स्टीमेट से कराना नाइंसाफी होगा इसके लिए कम से कम 50 हजार होना चाहिए जो सभी के लिए उचित रहेगा। इससे पूर्ण कोरोना काल के दौरान बैठक में ग्राम पंचायत चौरेल के सरपंच लवण चन्द्राकर को ई पंचायत सेक्टर डुंडेरा का अध्यक्ष चुना गया था।
आर के देवांगन
मो-7089094826