इन 10 राज्‍यों में कोरोना का सबसे ज्‍यादा कहर, जानिये कहां क्‍या हैं हालात

इन 10 राज्‍यों में कोरोना का सबसे ज्‍यादा कहर, जानिये कहां क्‍या हैं हालात

कोरोना का सबसे ज्यादा प्रभाव 10 राज्यों में देखने को मिल रहा है। प्रतिदिन सामने आ रहे नए मामलों में लगभग 75 फीसद केस इन्हीं राज्यों में मिल रहे हैं। ये राज्य हैं-महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु ओडिशा, दिल्ली, बंगाल, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश। इनमें से महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मिले हैं। इन राज्यों के साथ ही देश के सभी भागों में जांच के दायरे को तेजी से बढ़ाया जा रहा है। आंकड़ों के मुताबिक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 59 लाख से अधिक हो गया है। इस दौरान 93,420 मरीज ठीक भी हुए हैं और स्वस्थ हो चुके मरीजों की संख्या भी बढ़कर 48.49 लाख को पार कर गई है। मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 82.14 फीसद हो गई है। सक्रिय केस 9.60 लाख रह गए हैं। कोरोना महामारी से अब तक 93,379 लोगों की जान भी जा चुकी है और मृत्युदर 1.58 फीसद पर आ गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शनिवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में 85,362 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें से 75 फीसद मामले सिर्फ 10 राज्यों में मिले हैं।

 

गुजरात में 1.30 लाख से अधिक संक्रमित

गुजरात में पिछले कुछ दिनों से लगातार ज्यादा मामले मिल रहे हैं। राज्य में फिर 1,417 नए केस मिले हैं और संक्रमितों का आंकड़ा 1.31लाख से अधिक हो गया है। 13 लोगों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या 3,409 हो गई है। उत्तर प्रदेश में 4,412 नए मामले मिले हैं और 67 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक कुल 3.82 लाख संक्रमित मिल चुके है और 5,517 मरीजों की जान भी जा चुकी है। ओडिशा में 4,356 नए मामले मिले हैं और 16 लोगों की मौत हुई है। राज्य में संक्रमितों की संख्या 2.05 लाख और मृतकों की 783 हो गई है।

महाराष्ट्र में कोरोना के दूसरे दौर का डर

उद्धव महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में कोरोना वायरस के दूसरे दौर की आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि काम के लिए अब ज्यादा संख्या में लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं, इसलिए महामारी के फैलने का डर पैदा हो गया है।