शिक्षक दिवस पर शिक्षा सारथी का किया सम्मान...

शिक्षक दिवस पर शिक्षा सारथी का किया सम्मान...

शिक्षक दिवस पर शिक्षा सारथी का किया सम्मान

डौंडीलोहारा--
डौंडीलोहारा जनपद पंचायत डौंडीलोहारा के शिकारीटोला में ब्लाक शिक्षा अधिकारी  आर डी देशलहरे के निर्देशन में शिक्षक डोंगरमल रामटेके द्वारा शासन के योजनाओं  से पढ़ाई तुम्हर द्वार योजना के अंतर्गत प्राथमित विद्यालय शिकारीटोला में मोहल्ला क्लास का संचालन किया जा रहा है. डोंगरमल रामटेके व्याख्याता अंग्रेजी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संजारी के मार्गदर्शन में आज संयुक्त रूप से प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय के छात्रों के द्वारा शिक्षक दिवस मनाया गया. इस अवसर पर संकुल समन्वयक हडगहन श्री परमानंद साहू, ने विद्यार्थियों को शिक्षक दिवस के महत्व को बताया कि हम अपने गुरुजन के बताये मार्ग पर चलकर एक अच्छा नागरिक बन सकते हैं साथ ही कोरोना काल में सोशल दूरी बनाते हुए, सेनेटाईजर का उपयोग करने और साफ सफाई का ध्यान रखते हुए स्कूल आने के लिए प्रेरित किया. भरत लाल ठाकुर प्रधानपाठक, ने गुरु की महिमा के बारे में बताया कि बिना गुरु के ज्ञान नहीं मिल पाता जिसने गुरु की बात मानी वो आगे बढ़ गए और जिन्होंने ने गुरु की बात नहीं मानी वो आज असफल हो गए इसलिए हमें गुरुजनों द्वारा बताये बातों को ध्यान देना चाहिए और उस पर चलना चाहिए. डोंगरमल रामटेके व्याख्याता  ने अपने उद्बोधन मे कहा कि "शिक्षक वो है जो आपको एक व्यक्ति से व्यक्तित्व बनाता है", हमें व्यावहारिक जीवन में उच्च विचारों को महत्व देना चाहिए और उसमें चलना चाहिए साथ ही  विद्यार्थियों को एक अच्छा नागरिक बनाने के लिए प्रेरित किया. इस अवसर पर शिक्षा सारथी डुम्मन लाल साहू, नेमी चंद साहू, हीना साहू और तरुण साहू जो नियमित रूप से प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय के छात्रों को पढ़ाते हैं उनका सम्मान किया गया तथा उनके द्वारा किए जा रहे सहयोग के लिए धन्यवाद दिया गया. इस कार्य के लिए गाँव के जनप्रतिनिधि  तीर सिंग साहू, ओमप्रकाश गंधर्व, का सहयोग रहा है. इस अवसर पर छात्र और छात्राओं के द्वारा सर्व पल्ली राधाकृष्णन के जीवन के उपर प्रकाश डाला गया. साथ ही शिक्षक दिवस के उपर स्वेता साहू, सिमरन साहू, साक्षी गंधर्व, डालम साहू,  खिलेश्वर साहू, परमजीत ठाकुर और अन्य विद्यार्थियों के द्वारा भाषण और कविता सुनाया गया. इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थी उपस्थित रहें।