जिले के 185 आंगनबाड़ी केन्द्रों के 02 हजार 997 बच्चे और 605 हितग्राही महिलाएं टिफिन के माध्यम से गरम भोजन प्राप्त कर हो रहे लाभान्वित

जिले के 185 आंगनबाड़ी केन्द्रों के 02 हजार 997 बच्चे और 605 हितग्राही महिलाएं टिफिन के माध्यम से गरम भोजन प्राप्त कर हो रहे लाभान्वित
जिले के 185 आंगनबाड़ी केन्द्रों के 02 हजार 997 बच्चे और 605 हितग्राही महिलाएं टिफिन के माध्यम से गरम भोजन प्राप्त कर हो रहे लाभान्वित


बालोद//कलेक्टर जनमेजय महोबे के मार्गदर्शन में जिले के 185 आंगनबाड़ी केन्द्रों के तीन वर्ष से छह वर्ष तक के 02 हजार 997 बच्चे और 605 गर्भवती हितग्राही महिलाओं को टिफिन के माध्यम से गरम भोजन घर तक पहुॅचाकर लाभान्वित किया जा रहा है। कलेक्टर ने बताया कि ग्राम पंचायतों एवं अभिभावकों की सहमति उपरांत जिले के 185 आंगनगाड़ी केन्द्रों के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को कुपोषण एवं एनिमिया से मुक्त करने गरम भोजन प्रदाय शुरू किया गया है। 
कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि टिफिन के माध्यम से प्रदाय किया जा रहा भोजन तत्काल तैयार किया हुआ हो एवं गरम हो। शासन के गाइडलाइन के अनुसार मास्क, सेनेटाइजर, साबुन, ग्लब्स, सामाजिक दूरी आदि कोविड संक्रमण से बचाव के उपायों का पालन किया जाए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका का स्वास्थ्य खराब होने पर वे स्वयं की स्वास्थ्य जॉच कराकर अपने एवं अपने परिवार का ध्यान रखें। ऐसे सेंटर पर उनके द्वारा गरम भोजन वितरण न किया जाए, किसी अन्य कार्यकर्ता के द्वारा वितरण कराया जा सकता है। ऐसे ग्राम जहां कोविड संक्रमण फैला हुआ है वहां गरम भोजन का वितरण न किया जाए। भोजन पकाने के बर्तन एवं टिफिन को उपयोग लाने के पूर्व क्लीनिंग पाउडर एवं गरम पानी से अच्छी तरह साफ किया जाए। होम विजिट के समय बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के साथ-साथ उनके परिवार वालों के स्वास्थ्य की जानकारी भी ली जाए। गरम भोजन एवं रेडी-टू-ईट वितरण कार्य के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के डीपीओ, सीडीपीओ, सुपरवाइजर नियमित रूप से दौरा कर कार्यों का सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित रूप से संपादन सुनिश्चित कराएं। किसी भी प्रकार की समस्या या शिकायत होने पर जिला कार्यालय को अवगत कराएं।