पूरे छत्तीसगढ़ में मेगा केम्प लगाया जा रहा जिसमे डौंडीलोहारा जनपद पंचायत में कार्यक्रम सम्पन्न
पूरे छत्तीसगढ़ में मेगा केम्प लगाया जा रहा जिसमे डौंडीलोहारा जनपद पंचायत में कार्यक्रम सम्पन्न डौंडीलोहारा:-जनपद पंचायत के सभागार में ई मेगा कैम्प के शुभारंभ के पूर्व सभी के हाथों को सेनेटाइज किया गया। सर्वप्रथम सीईओ दीपक ठाकुर ने न्यायिक मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारी कर्मचारी व हितग्राहियों का अभिनन्दन कर कोविड19 के नियमों का पालन करते हुए स्थान ग्रहण करने आग्रह किया। कोविड-19 काल में समाज में वांछित लोगों तक जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे इस उद्देश्य से 31 अक्टूबर को संपूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य में ई मेगा कैंप आयोजित किये जाने आदेश जारी हुआ था। जिसके परिपालन में शनिवार को ई मेगा कैंप का आयोजन जनपद पंचायत डौंडीलोहारा के सभाकक्ष में किया गया। शासन के समस्त विभागों से जन कल्याणकारी योजना के अंतर्गत लाभांवित हितग्राहियों को चिन्हित कर उन्हें दी जाने वाली सेवाएं व सामग्री एवं अन्य वांछित प्रमाण पत्र इत्यादि जारी किया गया । विभिन्न विभागों की योजना संबंधित कार्यों की समीक्षा व मूल्यांकन कर निर्धारित तिथि में मेगा कैंप में चिन्हांकित हितग्राहियों को प्रोत्साहित, लाभान्वित व सामग्री वितरण प्रमाण पत्र विद्वान न्यायिक मजिस्ट्रेट भूपेश कुमार बसंत , तहसीलदार आरआर दुबे, सीईओ दीपक ठाकुर, नायब तहसीलदार राजश्री पांडे, पंचायत इंस्पेक्टर जीआर भुआर्य, महिला बाल विकास अधिकारी जागेश्वर सोरी, एसबीएम के संकुल समन्वयक गौतम सिन्हा सिन्हा सहित श्रम विभाग समाज कल्याण विभाग पंचायत एवं ग्रामीण विकास शाखा (एनआरएलएम) मनरेगा, आदिवासी विकास विभाग ,कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग ,राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में सामग्रियों, प्रमाण पत्रों एवं सांकेतिक चेक जारी कर सभी को बधाई दिया गया। रामेश्वरी ग्राम बैहाकुआं को श्रम विभाग द्वारा मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना के तहत एक लाख का सांकेतिक चेक दिया गया। दसोदिया बाई ग्राम पापरा को समाज कल्याण विभाग द्वारा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया ।जय तुलसी महिला स्व सहायता समूह बैहाकुआं को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा बैंक लिंकेज का लाभ दिया गया। इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा ,आदिवासी विकास विभाग, कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, राजस्व विभाग द्वारा योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। मछली पालन विभाग द्वारा आइस बॉक्स एवं मछली पकड़ने वाला जाली वितरण किया गया। कृषि विभाग द्वारा सरसों मिनी किट प्रदान किया गया। नितिन कुमार पिता रोमन लाल टंडन ग्राम बड़गांव को आदिवासी विकास विभाग द्वारा अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन का दो लाख पचास हजार रुपये का चेक वितरण किया गया। वीरेंद्र कुमार ग्राम कोटेरा को राजस्व विभाग द्वारा ऋण पुस्तिका वितरण किया। ललित कुमार चिल्हाटी कला को राजस्व विभाग द्वारा अतिवृष्टि से मकान क्षतिग्रस्त होने पर 50 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया। पंचायत एवं ग्रामीण विकास शाखा (एनआरएलएम )द्वारा भानेश्वरी स्व सहायता समूह ग्राम जेवरतला को 60 हजार रुपये का रिवाल्विंग फंड का चेक प्रदान किया गया। मनरेगा में कार्य करने जॉबकार्ड जारी किया गया। न्यायिक मजिस्ट्रेट भूपेश कुमार बसंत ने हितग्राहियों को सामग्रियों, सांकेतिक चेक , दिव्यांगों को बैटरी चलित ट्रायसिकल, मिनी कीट, महिलाओं में एनीमिया की कमी को दूर करने फल सब्जी का वितरण, किसानों को ऋण पुस्तिका, आवास योजना की स्वीकृति प्रमाण पत्रों सहित अन्य योजनाओं से लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस योजना के तहत आपको लाभ मिला है जिनका भली-भांति उपयोग करें ।इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य है पात्र हितग्राही किसी भी शर्त में योजना के लाभ से वंचित न रहे। किसी पात्र व्यक्ति यदि योजना के लाभ से वंचित हो रहे हैं तो संबंधित विभाग से तुरंत संपर्क स्थापित करें। इसके साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालोद से भी संपर्क कर सकते हैं। कोविड 19 के इस संकट की घड़ी में हम आपके साथ हैं। तहसीलदार आर आर दुबे ने कहा कि कोविड 19 के काल में भी किसी भी व्यक्ति के ऊपर सकंट न आये इस बात का पूर्णतः ध्यान रखा जा रहा है। गांव गांव में जन कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाया जा रहा है। सीईओ दीपक ठाकुर ने कहा कि ई मेगा कैम्प के माध्यम से सभी पात्र हितग्राहियों को चिन्हांकित कर लाभ दिया गया है। ग्राम पंचायत सचिवों व रोजगार सचिवों को इस सम्बंध में निर्देशित कर दिया गया है कि कोई भी पात्र हितग्राही योजना से वंचित न रहे। अनावश्यक कार्यालयों का चक्कर लगाना न पड़े। हर हाल में पात्र हितग्राहियों को सत प्रतिशत लाभान्वित करें। लोगों को जागरूक करने व्यापक प्रचार प्रसार करें। श्रीमती धर्मीन बाई पटेल चिल्हाटी कला ने प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति प्रमाण पत्र पाने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि हमारा परिवार गरीबी के कारण पक्का मकान बनाने में असमर्थ थे मैं भी दूसरे का छत वाला पक्का मकान देखती थी तो मन में सपना संजोकर रखी थी मेरा सपना कब पूरा होगा? लेकिन जब जनपद पंचायत से आवास स्वीकृत होने की सूचना मिला तो मैं आज मेगा कैंप में आकर अधिकारियों के कर कमलों से स्वीकृति प्रमाण पत्र लेकर पक्का मकान का सपना पूरा होते देख रही हूं । जिला प्रशासन व स्थानीय प्रशासन की तारीफ करते धर्मीन बाई पटेल प्रफुल्लित हो रही थी। लोमेश्वरी साहू मां भानेश्वरी महिला स्व सहायता समूह जेवरतला ने बताया कि समूह बनाने से पहले हम मजदूर बनकर कार्य करते थे। मगर जनपद पंचायत के सीईओ दीपक ठाकुर सर के दिशा निर्देश में गोबर से दिया बनाना शुरू किए तो बाजार में बिकेगा या नहीं? चिंता सताने लगी थी लेकिन ठाकुर ने हमारे बीच पहुंचकर दीया खरीद कर बोहनी किया और मनोबल को बढ़ाया जिससे हमें बहुत अच्छा लगा। दीया के साथ-साथ मशरूम की खेती करना शुरू कर दिए हैं जिससे हमारी आय लगातार बढ़ रही है आज हमें ई मेगा कैंप के माध्यम से 60 हजार का रिवाल्विंग फंड जिला प्रशासन के द्वारा प्रदान किया गया है ।मैं सभी अधिकारी कर्मचारियों की भूरी भूरी प्रशंसा करती हूं। ऐसे ही महिला समूह के ऊपर आप सभी का आशीर्वाद बना रहे।