डौंडीलोहारा सामुदाययिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुचे सी एम एच ओ मेश्राम,अस्पताल का किया

डौंडीलोहारा सामुदाययिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुचे सी एम एच ओ मेश्राम,अस्पताल का किया
डौंडीलोहारा सामुदाययिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुचे सी एम एच ओ मेश्राम,अस्पताल का किया
डौंडीलोहारा सामुदाययिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुचे सी एम एच ओ मेश्राम,अस्पताल का किया


डौंडीलोहारा//मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी जे पी मेश्राम आज सोमवार को डौंडीलोहारा पहुचे व स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया।इस दौरान बी एम ओ विनोद कुमार चौरका व अन्य स्टाफ भी मौजूद रहे।
स्टॉक रूम,जनरल वार्ड,जन औषधि केंद्र,एक्स रे रूम का किया निरीक्षण:-
सी एम एच ओ ने इस दौरान अस्पताल परिसर में कोविड सेंटर,जनरल वार्ड,जन औषधि केन्द्र,एक्स रे रूम ,स्थापना शाखा, एन एच एम का भी निरीक्षण किया ।वहा पदस्थ स्टाफ को आवश्यक दिशानिर्देश दिए ,जन औषधि केंद्र के संचालक को दवाइयों को व्यवस्थित रखने कहा।
मरम्मत काम का भी लिया जायजा:-
सी एम एच ओ ने इस दौरान आर ई एस विभाग द्वारा लगभग 13 लाख रुपये ख़र्च कर कराये जा रहे छत मरम्मत,व अन्य कार्यो का भी जायजा लिया।
मास्क नही लगाने वाले कर्मचारियों व मरीजो को दी समाझाइस:-
सी एम एच ओ ने स्थापना शाखा के निरीक्षण के दौरान वहां पदस्थ दो महिला स्टाफ को मास्क नही लगाने के लिए समाझाइस दी।वही जनरल वार्ड में भी कई मरीजो को मास्क लगाने कहा।
कोरोना काल मे भी अस्पताल आने वाले लोग नही कर रहे सोशल डिस्टेंसिग का पालन:-
कोरोना काल मे पहले की तुलना में बड़ी संख्या में लोग अपना इलाज कराने रोजाना अस्पताल पहुच रहे है।बार बार समझाने के बाद भी इलाज कराने आये लोगो द्वारा सामाजिक दूरी का पालन नही किया जा रहा है।
 खबरी-टी डी मानिकपुरी