बालोद पुलिस की कड़ी कार्यवाही नहीँ बख्से जायेंगे अपराधी....
बालोद पुलिस की कड़ी कार्यवाही नहीँ बख्से जायेंगे अपराधी....
बालोद:--
जिला पुलिस अधीक्षक जिला बालोद के निर्देशानुसार लघुअधिनियम के अंतर्गत अधिक से
अधिक कार्यवाही किया जा रही है अभियान के तहत थाना:-राजहरा,देवरी,सुरेगॉव मे आबकारी एक्ट के तहत्
एवं थाना - राजहरा में धारा 4(क) जुआ एक्ट जुआ एक्ट के तहत पुलिस स्टॉफ के द्वारा अपने थाना क्षेत्र में
रेड की कार्यवाही किया गया।
अवैध रूप से शराब बिक्री हेतु परिवहन करने वाले 02 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही।
थाना राजहरा :- अपराध क्रमांक 374/2020 धारा 34(1) आबकारी एक्ट 01.भुनेश्वर लाल पिता बिसनाथ
निर्मलकर उम्र 55 वर्ष सा. वार्ड क्रं. 16 राजहरा 02. नुतन कुमार धनेंद्र पिता सहदेव धनेन्द्र उम्र 38 वर्ष
सा. वार्ड क्रं. 16 राजहरा।
जप्ती - 120 पौवा देशी प्लेन शराब, कुल 21,600 एमएल कीमत 9600/- रुपये ।
थाना सुरेगॉव :- अपराध क्रमांक 145/2020 धारा 34(1) आबकारी एक्ट आरोपी लक्ष्मीनारायण पिता पोखन लाल सतनामी उम्र 30 वर्ष सा. कसहीकला थाना सुरेगॉव।
जपतिनामा -09 पौव्वा, 04 अध्धी देशी प्लेन शराब कुल 3.120 एमएल कीमती 1360/-रूपयें।
सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन करने वाले 01 व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही
थाना देवरी :- अपराध क्रमांक 119/2020 धारा 36(च)(1) आब.एक्ट आरोपी तुका राम साहू पिता देवलाल
साहू उम्र 46 वर्ष सा. खामतराई चौकी पिनकापार थाना देवरी जिला-बालोद(छ.ग.)।
जप्तीनामा :- 100 एम एल देशी प्लेन शराब एवं डिस्पोजल गिलास कीमत 50 रूपये।अवैध सट्टा पट्टी खेलते नगदी रकम-9210/-रूपये 01 आरोपी गिरफ्तार
थाना राजहरा :- अपराध क्रमांक 375/2020 धारा 4(क) सट्टा एक्ट आरोपी देवदास रेड्डी पिता कृष्णा
रेड्डी उम्र 39 वर्ष सा. 256 चौक वार्ड क्रं. 05 राजहरा जिला बालोद (छ.ग.)
जप्तीनामा - सट्टा पट्टी अंक,01 एक डॉट पेन ,नगदी रकम 9210/-रुपयें।
अवैध रुप से कृषि उपयोगी पशु को क्रुरता पूर्वक कंटेनर में भरकर वध हेतु परिवहन करना
थाना बालोद :- आरोपी 01. मोहम्मद साजिद पिता सकुर उम्र 31 वर्ष 02. ईशाद उल्ला खान पिता किस्मत
उल्लाखान उम्र 30 वर्ष 03. शेख नसीर पिता शेख यासीन उम्र 29 वर्ष एवं अन्य साकिन पठानपुर वार्ड नं.
13 थाना मुर्तिजापुर जिला अकोला महाराष्ट् के द्वारा कृषि उपयोगी पशु को क्रुरता पूर्वक कंटेनर में भरकर वध
हेतू परिवहन करने कि घटना की रिपोर्ट प्रार्थी शासन की ओर से निरीक्षक जी.एस.ठाकुर थाना बालोद के द्वारा किये जाने पर अपराध क्रमांक 276/2020 धारा 4,6,10 छ.ग. कृषक पशु परिरक्षण अधि.11 पशु क्रूरता
अधिनियम भादवि अपराध पंजीबद्ध किया गया।
जप्ती - 22 नग भैंस/भैंसा कीमती 05 लाख 50 हजार तथा वाहन कीमती 15 लाख कुल कीमत
20,50,000/-रुपयें
इस प्रकार जिला बालोद मे संज्ञेय अपराध की रोकथाम हेतु धारा 151 जाफौ. के
तहत 03 व्यक्ति के विरूद्व कार्यवाही किया गया है।
भादवि
थाना गुण्डरदेही :- आरोपी गुमान सिंह ठाकुर पिता रामेश्वर उम्र 55 वर्ष सा. सिर्राभाठा 02.मनहरन साहु
पिता सुकालू राम उम्र 47 वर्ष सा. हल्दी थाना गुण्डरदेही 03.कोमल सिंह सा. खुर्सीटिकुल डोंगरगढ़
राजनादगॉव आरोपियों द्वारा षड़यंत्र रचकर नौकरी लगाने के नाम से रमक लेकर धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट प्रार्थिया योगेश सिंन्हा पिता हिरदेय राम सिन्हा की ओर से सउनि पी.आर. साहू थाना गुण्डरदेही के द्वारा किये
जाने पर अपराध क्रमांक 377/2020 धारा 420,120 बी भादवि अपराध पंजीबद्ध किया गया।
थाना लोहारा :- आरोपी मोटर सायकल सी.जी 24 पी. 4925 का चालक के द्वारा तेज व लापरवाही पूर्वक
वाहन चलाकर एक्सीडेंट कर चोट पहुंचाने कि घटना की रिपोर्ट प्रार्थी नरेन्द्र कुमार पिता संतुराम कुंजाम उम्र
21 वर्ष सा. माटरी की ओर से सउनि नीलकण्ठ भुआर्य थाना डौण्डी लोहारा के द्वारा किये जाने पर अपराध
के 194/2020 धारा 279,337,304(ए) भादवि अपराध पंजीबद्ध किया गया।
(2) :- आरोपी मोटरसाइकिल प्लेटिना क्रं. सी.जी 24 5002 का चालक के द्वारा तेज व लापरवाही
पूर्वक वाहन चलाकर एक्सीडेंट करने कि घटना की रिपोर्ट प्रार्थी महेश्वर मानिक की ओर से सउनि नीलकंठ
भुआर्य थाना डौंडीलोहारा के द्वारा किये जाने पर अपराध क्रमांक 195/2020 धारा 279,337 भादवि
अपराध पंजीबद्ध किया गया।