15 सूत्रीय विभिन्न मांगों के समर्थन में मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन..

15 सूत्रीय विभिन्न मांगों के समर्थन में मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन..

15 सूत्रीय विभिन्न मांगों के समर्थन में मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन
 गुरुर:--
ओबीसी महासभा द्वारा ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय आव्हान पर देश व प्रदेश के ओबीसी महासभा के विभिन्न संगठनों ने 15 सूत्रीय विभिन्न राष्ट्रीय व प्रांतीय समस्याओं को लेकर प्रदेश के विभिन्न तहसील व जिला मुख्यालयों में ओबीसी महासभा द्वारा प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया. इसी तारतम्य में ओबीसी महासभा द्वारा गुरुर के डिप्टी कलेक्टर सुब्रत प्रधान जी को भी ओबीसी महासभा इकाई ने प्रदेश महासचिव के.मुरारी दास व  कलार समाज के जिला अध्यक्ष डॉ. विशंभर सिन्हा के नेतृत्व में अन्य पिछड़ा वर्ग द्वारा ज्ञापन सौंपा गया. इस दौरान समाज के अनेक शासकीय व अशासकीय कर्मचारियों के अतिरिक्त ओबीसी समाज के विभिन्न जातियों केअनेक अधिवक्ता, सामाजिक कार्यकर्ता, व महाविद्यालयीन छात्र सहित दर्जनों ओबीसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
     छत्तीसगढ़ व भारत सरकार से अपने विभिन्न मांगों में ओबीसी वर्ग ने मांग किया है कि राज्य सरकार कैबिनेट एवं विधानसभा सत्र बुलाकर ओबीसी की जातिगत गणना करवाएं, मंडल आयोग की अनुशंसा को पूर्णतया लागू करते हुए राज्यवार विधानसभा एवं लोकसभा में सीटें आरक्षित की जाए साथ ही राज्य सरकारों द्वारा ओबीसी आरक्षण में क्रीमी लेयर जैसे शब्द  को आरक्षण से बाहर किया जाए। ओबीसी महासभा ने यह भी मांग किया है कि शासकीय विभागों में निजीकरण की प्रक्रिया पर त्वरित रोक लगाई जाए व देश के 54% आरक्षण सभी शासकीय व अशासकीय आरक्षण सुनिश्चित की जाए।अपनी मांगों के समर्थन में ओबीसी वर्ग ने यू.पी.पी.एस.सी. परीक्षा में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के खिलाफ रिजल्ट रोकने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्यवाही की मांग भी की है, साथ ही ओबीसी वर्ग के अधिकारियों, कर्मचारियों व अधिवक्ताओं के साथ सामान्य वर्गों द्वारा की जाने वाली भेदभाव पर रोक जैसी अनेक मांगों शामिल है।
विभिन्न मांगों के समर्थन में ज्ञापन देने वालों में के. मुरारी दास प्रदेश महासचिव छत्तीसगढ़ ओबीसी महासभा, डा. विशंभर सिन्हा अध्यक्ष जिला कलार महासभा बालोद ,डॉ घनश्याम सिन्हा मंडलेश्वर सिन्हा समाज, सत्य प्रकाश महल्ला, अधिवक्ता विनेश गजेंद्र, अधिवक्ता ऋषि कुमार सिन्हा, तोषण कुमार साहू जनपद उपाध्यक्ष गुरुर, कु. नीरूपा साहू महाविद्यालय छात्र प्रतिनिधि ,वेद प्रकाश देवांगन व झम्मन कुमार हिरवानी सहित विभिन्न समाज के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।