बालोद पुलिस कप्तान के निर्देशन में लगातार अवैध कारोबारियों पर फिर गिरी गाज ????
बालोद पुलिस कप्तान के निर्देशन में लगातार अवैध कारोबारियों पर फिर गिरी गाज
अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री करने वाले 02 आरोपीयो को पुलिस ने किया गिरफ्तार धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत् की गई 02 कार्यवाही
गुरुर//आरोपीयो के कब्जे से 19 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं बिकी रकम सहित कुल जुमला 4010 रू की गई जप्ती ।
बालोद पुलिस कप्तान गोवर्धन ठाकुर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम व उप पुलिस अधीक्षक राजेश बागड़े मार्गदर्शन में अवैध शराब एवं जुआ सट्टा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत चौकी कंवर व थाना गुरुर द्वारा ग्राम भ्रमण पेट्रोलिंग एवं माइनर एक्ट कार्यवाही दौरान मुखबीर सूचना के आधार पर ग्राम अरकार में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री करने वाले 02 आरोपीयों के विरूद्ध पृथक- पृथक 02 प्रकरण धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत् की गई कार्यवाही ।
01 आरोपी शिवाजी महार पिता स्व.बिहारी लाल उम्र 35 वर्ष सा. ग्राम अरकार चौकी कंवर थाना गुरूर जिला बालोद (CG) के कब्जे से 05:05 लीटर के 02 सफेद रंग के प्लास्टिक जरीकेन में करीब 05-05 लीटर कच्ची महुआ शराब भरा हुआ कुल 10 लीटर कीमती 2000/- रू एव शराब बिकी रकम 90 रू कुल 2090 /-रू की गई जप्ती ।
02- आरोपी चंद्रहास महार पिता स्व० बिहारी लाल महार उम्र 28 वर्ष सा. ग्राम अरकार चौकी कंवर थाना गुरूर जिला बालोद (CG) के कब्जे से एक सफेद रंग के प्लास्टिक जरीकेन में पांच पांच लीटर कच्ची महुआ शराब भरा हुआ कीमत 1000, दो लीटर के एक प्लास्टिक बोतल में 2 लीटर कच्ची महुआ शराब भरा हुआ कीमती 400 रू एवं दो प्लास्टिक बोतल में एक एक लीटर कच्ची महुआ शराब भरा हुआ कीमती 400 रू कुल 9 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं बिकी रकम 120 रू कीमती 1920 रू की गई जप्ती ।
उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी कैलाश मराई, स.उ. नि. नरेंद्र कुमार साहू ,1128 कुलेश्वर यादव 0613 टिकेन्द्र कुमार, ‘आर. 85, सुनिल बघेल, आर. 50 पुलेश कटेन्द्र, आर. 426 किर्ती कुमार निषाद की सराहनीय भूमिका रही।