*स्वास्थ्य केंद्र अरमरीकला में हुआ वैक्सिनेशन*
*स्वास्थ्य केंद्र अरमरीकला में हुआ वैक्सिनेशन*
गुंडरदेही//स्वास्थ्य केंद्र अरमरीकला में कोरोना के नियंत्रण बचाव व सुरक्षा के लिए वैक्सीनेशन का कार्य लगातार चल रहा है ताकि कोरोना की प्रकोप को रोका जा सके पिकरीपार अरमरीकला तिलखैरी के ग्रामीण व रासेयो के स्वयंसेवक प्रताप सिंह सार्वा ने अरमरीकला के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर अपनी बारी आने पर बूस्टर डोज लगवाया उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से पुरी तरह सुरक्षित रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग हर तरह का प्रयास किए जा रहे है गांव गांव मे कोरोना का टीकाकरण किया जा रहा है,
उन्होंने कहा कि जिन लोगो ने टीका का दूसरा डोज ले लिया है उनसे अपनी बारी आने पर बूस्टर डोज भी अनिवार्य रूप से लेने अपील की है साथ ही अन्य लोगो को भी टीका लगाने जागरूक करे।
इस वैक्सीनेशन में रासेयो के स्वयमसेवक टेकराम ,डेमन लाल ,दुर्गेश डोमेन्द्र ,भीषमेंद्र,लक्ष्मीनारायण ,नागेश देवांगन ने सभी ने वैक्सीन लगाए।।और वहां कार्यरत स्वास्थ्यकर्मी वैक्सीनेटर अर्चना साहू,एवम घनश्यामभारती की सेवा बहुत ही अच्छा रहा सभी को धन्यवाद दिया गया।। सभी को बूस्टर डोज लगवाने के लिए प्रेरित किया।।
समाचार,विज्ञापन व सुझाव के लिए
संपर्क
मो:
7089094826
9302694826
9425572406
क्रमशः अगला खबर के लिए डाउनलोड करें गुगल एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cg.newsplus