*ITBP 27 बटालियन के द्वारा नवागांव में चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन*

*ITBP 27 बटालियन के द्वारा नवागांव में चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन*

27 वी बटालियन आईटीबीपी द्वारा मानपुर के औंधी थाना क्षेत्र अन्तर्गत महाराष्ट्र सीमा पर स्थित ग्राम नवागांव में निशुल्क चिकित्सा शिविर एवं पशु चिकित्सा शिविर कार्यक्रम का किया गया आयोजन

मोहला/औंधी

27 वी बटालियन आईटीबीपी द्वारा विवेक कुमार पांडे कमांडेट 27 वी बटालियन के मार्ग दर्शन एवं मनोज पी उप कमांडेट के नेतृत्व में सीओबी नवागांव में निशुल्क चिकित्सा एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बल के चिकित्सा अधिकारी द्वारा शिविर में महिला 28 पुरुष 26 एवं बच्चे 12 कुल 66 ग्रामीणों की चिकित्सा जांच की गई एवं प्राथमिक उपचार किया गया‌ डॉ हरिश खान चिकित्सा अधिकारी 27 वी वाहिनी आईटीबीपी द्वारा‌ चिकित्सा शिविर में स्थानीय ग्रामीणों की मूफ्त चिकित्सा जांच‌ की गई डां मनोरंजन कुमार मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने ग्रामीणों के पालतू पशुओं बकरी 95 गाय 5 एवं‌ पोल्ट्री 314 का निरीक्षण किया एवं दवाईयों का निशुल्क वितरण किया।

उक्त अवसर पर विवेक कुमार पांडेय कमांडेंट 27 वी बटालियन आईटीबीपी द्वारा ग्रामीणों को स्वच्छ ता एवं वृक्षारोपण अभियान के बारे में भी जागरूक किया गया उन्होंने ग्रामीणों से बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण पर बातचीत की उन्होंने नशा मुक्ति अभियान की चर्चा करते हुए युवाओं को नशे से दूर रहने हेतु सचेत किया इस अवसर पर नवागांव के‌ पटेल सरपंच एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे |