*जिला पंचायत अध्यक्ष ने सांस्कृतिक मंच निर्माण हेतु 10 लाख रुपए की थी सौगात, किया भूमि पूजन*

*जिला पंचायत अध्यक्ष ने सांस्कृतिक मंच निर्माण हेतु 10 लाख रुपए की थी सौगात, किया भूमि पूजन*

*नम्रता सिंह द्वारा स्वीकृत 10 लाख की राशि से बनेगा मोहला में सांस्कृतिक मंच *

*शिव मंदिर, गोटाटोला रोड परिसर का होगा भव्य निर्माण* 

*जिला पंचायत अध्यक्ष नम्रता सिंह ने किया भूमि पूजन*

मोहला

नम्रता सिंह के सहयोग एवं पहल से स्वीकृत 10 लाख रुपये की लागत से नव निर्मित होने वाले सांस्कृतिक मंच का आज विधिवत भूमिपूजन मोहला शिव मंदिर, गोटाटोला रोड परिसर में संपन्न हुआ। इस अवसर पर क्षेत्रवासियों में हर्ष और उत्साह का वातावरण देखने को मिला। सांस्कृतिक मंच के निर्माण से सामाजिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों के लिए एक सुदृढ़ एवं सुव्यवस्थित मंच उपलब्ध होगा कार्यक्रम में नम्रता सिंह भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं तथा भूमिपूजन कार्यक्रम विधि-विधान के साथ सम्पन्न हुआ।

*इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित रहे* 

सरपंच गजेंद्र पुरामें , अनिल गुप्ता (भाजपा जिला महामंत्री), नारायण खंडेलवाल, रामस्वरूप खंडेलवाल, संजय जैन, संतोष पांडेय, राजीव तिवारी , भूपेंद्र गुप्ता , बृजभूषण चौबे, अमित श्रीवास्तव  (मंडल अध्यक्ष), देव प्रसाद नेताम, नूतन साहू, गोपाल कौशिक, जितेंद्र त्रिपाठी, राजेंद्र कुंभकार, सीमा तिवारी, हिरण बाई , पदमा कौशिक, मानबाती मेश्राम , बीरम कौशिक तथा सतरूपा रजक साथ ही बड़ी संख्या में मोहल्लेवासी, महिलाएँ, युवा एवं वरिष्ठजन उपस्थित रहे।

स्थानीय नागरिकों ने बताया कि शिव मंदिर, परिसर में लंबे समय से एक स्थायी सांस्कृतिक मंच की आवश्यकता महसूस की जा रही थी ,इस निर्माण कार्य से भजन-कीर्तन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सामाजिक उत्सव, सार्वजनिक बैठकें एवं विभिन्न सामुदायिक गतिविधियाँ अब अधिक व्यवस्थित एवं सुरक्षित रूप से आयोजित हो सकेंगी।

 *अपने उद्बोधन में नम्रता सिंह ने कहा —*“यह सांस्कृतिक मंच केवल एक निर्माण कार्य नहीं, बल्कि सामाजिक एकता, सांस्कृतिक विरासत और सामुदायिक सहभागिता का प्रतीक है। जनता की आवश्यकताओं और अपेक्षाओं के अनुरूप विकास कार्य कराना हमारा संकल्प है।”

कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य नागरिकों एवं क्षेत्रवासियों ने नम्रता सिंह के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह निर्माण कार्य क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान को सशक्त करेगा तथा आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्थायी जनहितकारी धरोहर सिद्ध होगा। भूमिपूजन समारोह का समापन सामूहिक मंगलकामनाओं एवं क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की कामना के साथ सम्पन्न हुआ।