जामड़ी पाटेश्वर धाम में असामाजिक तत्वों के द्वारा किए गए जीव हत्या का किया अखाड़ा परिषद के संतो ने विरोध और श्री राम बालक दास जी की सुरक्षा के लिए सौंपा राज्यपाल को ज्ञापन,

 जामड़ी पाटेश्वर धाम में असामाजिक तत्वों के द्वारा किए गए जीव हत्या का किया अखाड़ा परिषद के संतो ने विरोध और श्री राम बालक दास जी की सुरक्षा के लिए सौंपा राज्यपाल को ज्ञापन,

 जामड़ी पाटेश्वर धाम में असामाजिक तत्वों के द्वारा किए गए जीव हत्या का किया अखाड़ा परिषद के संतो ने विरोध और श्री राम बालक दास जी की सुरक्षा के लिए सौंपा राज्यपाल को ज्ञापन,
       जमड़ी पाटेश्वर धाम के  मन्दिर में पशुओं की हत्या करके मूर्तियों में खून व मांस को चढ़ाया गया, जिला परेशान द्वारा 1 महीने में भी FIR दर्ज नहीं करने ,सोहन पोटाई द्वारा दिगंबर अखाड़े के महंत श्री राम बालक दास जी का अपमान करने, आसपास के भक्तों को डराने, हनुमान जी की मूर्ति खण्डित करने तथा सोहन पोटाई के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की मूर्ति स्थल रायपुर को भी भविष्य में अपवित्र करने धमकी देने जैसे ज्वलंत मुद्दों पर अखाड़ा प्रमुखों , समाजिक संगठनों के प्रमुखों की गोष्ठी आज शादानी दरबार रायपुर में रखी गईं, शासन द्वारा दोसियो के ऊपर  शीघ्र कार्यवाही करने  राज्यपाल महोदया तथा जनप्रतिनिधियों को आज ज्ञापन सौंपा गया। जल्दी ही दोषियों पर कार्रवाई नहीं होने पर आगामी 7 जून 2022 को रायपुर में समस्त अखाड़ों के संत महात्मा ,,छत्तीसगढ़ साधु समाज,, एवं सनातनी हिंदू संगठन,, और सनातनी हिंदुओं के द्वारा विराट प्रदर्शन किया जाएगा यह सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया 


आज की बैठक में संत श्री युधिष्ठिर लाल सदानी ,महंत सर्वेश्वर दास जी, महंत त्रिवेणी दास जी, संत श्री राम बालक दास जी , संत राजीव लोचन दास जी ,महन्त वेद प्रकाश जी ,महंत राकेश दास जी ,गोपाल शरण जी ,श्री इंदु भावनंद जी ,श्री परमात्मा नंद जी, श्री देवा दास जी ,नीलकंठ त्रिपाठी जी ,एवं विभिन्न छत्तीसगढ़ के मठ मंदिर और अखाड़ों के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए साथ ही गायत्री परिवार ,कबीर पंथ, सिंधी पंचायत, सतनाम समाज ,जैसे विभिन्न मत पंथ के वरिष्ठ जन उपस्थित हुए

रिपोर्ट // नरेन्द्र विश्वकर्मा