खाद के बिना अटक गया है खेती का काम क्यों अन्नदाता की हो रही उपेक्षा जानिए आगे खबर में

खाद के बिना अटक गया है खेती का काम क्यों अन्नदाता की हो रही उपेक्षा जानिए आगे खबर में
खाद के बिना अटक गया है खेती का काम क्यों अन्नदाता की हो रही उपेक्षा जानिए आगे खबर में
खाद के बिना अटक गया है खेती का काम क्यों अन्नदाता की हो रही उपेक्षा जानिए आगे खबर में

खाद के बिना अटक गया है खेती का काम क्यों अन्नदाता की हो रही उपेक्षा जानिए आगे खबर में 

बालोद- जिले में डीएपी व यूरिया खाद की जबरदस्त किल्लत बनी हुई है। खाद की कमी को लेकर जूझ रहे किसानों के बीच मारामारी की स्थिति है। ग्रामीण रोज सोसाइटी में पहुंचकर खाद की जानकारी ले रहे हैं। वहीं, जैसे ही खाद पहुंचे की जानकारी मिल रही है किसान अपनी ऋण पुस्तिका लेकर सोसाइटी पहुंचते जा रहे हैं। ऐसा ही नजारा रविवार शाम से लेकर सोमवार को पूरे दिन गुंडरदेही ब्लाक के ग्राम सिब्दी में देखने को मिला। सिब्दी स्थित सेवा सहकारी समिति में शनिवार शाम को 500 बोरी डीएपी खाद पहुंची।इसके बाद जैसे ही लोगों को खाद पहुंचने की जानकारी मिली तो लोग शाम को ही सोसाइटी पहुंचकर इसकी जानकारी लेने लग गए। दूसरे दिन रविवार होने के कारण लोग सुबह सोसाइटी नहीं पहुंचे। लेकिन जैसे ही शाम हुई तो लगभग शाम सात बजे से लोग वहां पहुंचकर ऋण पुस्तिका इकट्ठा करने लग गए। क्योकि सोमवार को खाद वितरण होने की जानकारी समिति द्वारा दी गई थी। 50 से अधिक किसान सोसाइटी की गेट के बाहर रातभर जागते रहे। वहीं सोमवार को और खाद आने की जानकारी के बाद वितरण नहीं किया गया। अब यहां मंगलवार को खाद का वितरण किया जाएगा। 

खाद के बिना अटक गया है खेती का काम 

ग्राम सिब्दी स्थित सेवा सहकारी समिति पहुंचे कई किसानों ने बताया कि खाद के बगैर उनका खेती किसानी का आगे का काम अटक गया है। नर्सरी पूरी तरह से तैयार है। खेत के मताई के लिए पानी भर चुके हैं, लेकिन डीएपी खाद नहीं होने के कारण खेत की मताई नहीं कर पा रहे हैं। ऐसी स्थिति में कम खाद आने पर कहीं काद खत्म ना हो जाए इसलिए हम सबसे पहले लाइन लगा रहे हैं। क्योंकि बाहर से ज्यादा महंगे दाम पर खाद खरीदने की हमारी स्थिति नहीं है। 

सोमवार को और खाद आई है। डीएपी आ चुकी है सुपर फास्फेट व यूरिया खाद भी आज आ जाएगी उसके बाद कल से वितरण शुरू कर दिया जाएगा। 

- भुजबल यादव, समिति प्रबंधक सेवा सहकारी समिति सिब्दी 

 

समाचार,विज्ञापन व सुझाव के लिए

 [email protected]

संपर्क

मो:

7089094826

9302694826

क्रमशः अगला खबर के लिए डाउनलोड करें गुगल एप

 https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cg.newsplus