डौंडीलोहारा वार्डो 12 सहित अन्य वार्डो में होंगे विकास कार्य विद्या शर्मा उपाध्यक्ष
डौंडीलोहारा वार्डो 12 सहित अन्य वार्डो में होंगे विकास कार्य विद्या शर्मा उपाध्यक्ष
डौंडीलोहारा// नगर पंचायत एवं जिला कांग्रेस कमेटी बालोद की सक्रिय उपाध्यक्ष ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि डौंडीलोहारा क्षेत्र की विधायक एवं प्रदेश की कैबिनेट मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया की सक्रियता एवं अनुशंसा से नगर के वार्ड क्रमांक 12 सहित समस्त वार्डों में 3 करोड रुपए की स्वीकृति प्राप्त हुई है
जिसमें अति शीघ्र निविदा की कार्यवाही कर समय सीमा में विकास कार्यों को कराए जाने पुरजोर प्रयास किया जाएगा साथ ही साथ कार्यों में गुणवत्ता को प्राथमिकता से महत्व दिया जाएगा श्रीमती विद्या शर्मा ने कहा कि मंत्री अनिला भेड़िया ने प्राथमिकता से नगर में बगैर भेदभाव के सभी वार्डों में जो भी चाहे विपक्ष का हो वहां भी कार्यों की स्वीकृति कराकर विकास कार्य को सर्वप्रथम प्राथमिकता देकर कराने रुचि ली है जिसके तहत स्वीकृति प्रदान हुई है।
संचनालय नगरीय प्रशासन विभाग के पत्र क्रमांक 92/ चार ले अनु / 2022 - 23 नया रायपुर दिनांक 10:06:2022 द्वारा 291- 23 लाख की कार्यों की स्वीकृति अघोसंरचना मद से मिली है जिसमें वार्ड क्रमांक 12 में निम्नानुसार कार्य कराए जाएंगे कन्या छात्रावास से आशीष कुलदीप घर तक सीसी रोड ,,भगत सिन्हा से साधु घर पास सीमेंटीकरण,, मनोहर साहू घर से मदन सिन्हा घर तक सीसी रोड,, रक्षा ठाकुर घर से नीचे डोंगरी तक सीसी रोड,,दौवा घर से महावीर तातेड घर तक सीसी रोड,, जगनायक घर से तातेड घर तक सीसी रोड फगनी घर से प्रीत घर तक सीसी रोड तमुरिया घर से देशमुख घर तक सीसी रोड
अशोक विश्वकर्मा घर से विश्वकर्मा घर तक नीचे तक सीसी रोडकन्या छात्रावास से भगत सिन्हा घर तक नाली निर्माण,, आंगनबाड़ी से बबला घर से पिंकू सोनी घर तक नाली निर्माण,, प्रेम घर से रक्षा ठाकुर घर तक नाली निर्माण,, दौवा घर से तातेड घर तक नाली निर्माण,, विश्वकर्मा घर से नीचे नाली निर्माण,,तमुरिया घर से देशमुख घर तक नाली निर्माण,,, मीनू ठाकुर घर से विद्युत पोल गली में सी,सी,रोड कार्य शामिल है
श्रीमती विद्या शर्मा उपाध्यक्ष ने नगर के विकास के साथ वार्ड 12 में कार्यों की स्वीकृति हेतु श्रीमती अनिला भेड़िया मंत्री छत्तीसगढ़ शासन का आभार व्यक्त किया है
समाचार,विज्ञापन व सुझाव के लिए
संपर्क
मो:
7089094826
9302694826
क्रमशः अगला खबर के लिए डाउनलोड करें गुगल एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cg.newsplus