दिवाली मिलन कार्यक्रम में पाटेश्वर संस्कार वाहिनी द्वारा साइकल सिलाई मशीन एवं स्मृति चिन्ह का वितरण

दिवाली मिलन कार्यक्रम में पाटेश्वर संस्कार वाहिनी द्वारा साइकल सिलाई मशीन एवं स्मृति चिन्ह का वितरण

दिवाली मिलन कार्यक्रम में पाटेश्वर संस्कार वाहिनी द्वारा साइकल सिलाई मशीन एवं स्मृति चिन्ह का वितरण


       पाटेश्वर धाम में संचालित हो रहे दीपाली मिलन कार्यक्रम की झलकियां भी हमें सत्संग परिचर्चा में बाबा जी के द्वारा देखने को मिली,
आज श्री पाटेश्वर संस्कार वाहिनी के 12 गांव के माताएं बहने युवा कार्यकर्ता और बंधु सुबह 9:00 बजे ही पाटेश्वर धाम पहुंचना प्रारंभ हो चुके थे तत्पश्चात हुए 7 एकड़ के पाटेश्वर धाम परिसर में झाड़ू लगाकर गोबर से लिपाई किया गया 


साथ ही ग्राम बरडीह ,,लोहारटोला,, गोटीटोला,, बड़े जुगेरा,, एवं केरी जुगेरा के छात्राओं को पाटेश्वर संस्कार वाहिनी द्वारा साईकिल वितरण किया गया और निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण हेतु तीन सिलाई मशीन महिला समूह को प्रदान किया गया साथ ही पाटेश्वर संस्कार वाहिनी के द्वारा कुछ परिवारों का भरण पोषण किया जा रहा है उन्हें वस्त्र कंबल प्रदान किया गया और भवरमरा के पशु चिकित्सको को उत्कृष्ट सेवा के लिए गौ माता की प्रतिमा शॉल श्रीफल भेंट करके सम्मान किया गया इस अवसर पर श्री राम बालक दास जी ने बताया कि पाटेश्वर संस्कार वाहिनी निर्धन कन्या विवाह ,,बेटियों के शिक्षा हेतु आर्थिक मदद के साथ ही साथ विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों के लिए समर्पित प्रयास है इसे पूरे प्रदेश में गांव गांव तक फैलाया जाएगा

 

रिपोर्ट//नरेंद्र विश्वकर्मा