चंदा हाथियों का दल रानी माई मंदिर से तालगांव के बीच पहुंच गया जानकारी के अनुसार झलमला बालोद जाने वाले मुख्य मार्ग के आसपास के जंगलों में डेरा जमाए हुए है जानिए खबर में
चंदा हाथियों का दल रानी माई मंदिर से तालगांव के बीच पहुंच गया जानकारी के अनुसार झलमला बालोद जाने वाले मुख्य मार्ग के आसपास के जंगलों में डेरा जमाए हुए है जानिए खबर में
बालोद//चंदा हाथियों का दल शुक्रवार की शाम साढ़े सात बजे के करीब रानी माई मंदिर से तालगांव के बीच पहुंच गया है। जानकारी के अनुसार झलमला बालोद जाने वाले मुख्य मार्ग के आसपास के जंगलों में डेरा जमाए हुए है। विभाग लगातार हाथियों की निगरानी करते हुए उनका पीछा कर रही है। लेकिन कभी भी हाथी सड़क पार कर सकते हैं और आने जाने वाले लोगों पर इससे हमले का खतरा है।
जिसे भांपते हुए टीम ने शाम होते ही झलमला से रानी माई मंदिर मुख्य मार्ग और रानी माई मंदिर से नर्रा मार्ग को बंद करवा दिया।हालांकि लोगों को होने वाली असुविधा से बचने के लिए कुछ रूट को डायवर्ट किया गया है।
शाम को बारिश होने की वजह से विभाग को निगरानी में भी परेशानी हुई। रूट बदले जाने की वजह से घर लौट रहे लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
विगत दो-तीन दिन से हाथियों का दल इस इलाके में है। इस दौरान मकान, फसल, जनहानि नहीं हुई हैं, लेकिन खतरा बरकरार है। अलर्ट ग्राम के तहत नर्रा, धर्मपुरा, तालगांव, नहर डेरा, सेमर कोना, अंधिया टोला, साह्ले टोला, मटिया, देवारभाट, गस्तीटोला को शामिल किया गया है।
समाचार,विज्ञापन व सुझाव के लिए
संपर्क
मो:
7089094826
9302694826
क्रमशः अगला खबर के लिए डाउनलोड करें गुगल एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cg.newsplus