जिला गरियाबंद निषाद समाज द्वारा कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया।

जिला गरियाबंद निषाद समाज द्वारा कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया।
जिला गरियाबंद निषाद समाज द्वारा कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया।
जिला गरियाबंद निषाद समाज द्वारा कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया।

जिला गरियाबंद निषाद समाज द्वारा कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया।

गोलू कैवर्त

बलौदाबाजार//छत्तीसगढ़ निषाद समाज जिला संगठन गरियाबंद का कोरोना योद्धा सम्मान समारोह मजरकटा स्थित जिला कार्यालय श्रीराम मंदिर सामाजिक भवन में सामाजिक पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के पदाधिकारियों का आगमन हुआ था। 

कार्यक्रम में बालोद, गुंडरदेही, बेमेतरा, कोंडागांव, बलौदाबाजार, जगदलपुर, बिलासपुर सहित विभिन्न जिलों से निषाद समाज के पदाधिकारियों की उपस्थिति रहा।कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्रीराम चन्द्र की विधिवत पूजा अर्चना पश्चात हुआ। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजिम नायब तहसीलदार रमाकांत कैवर्त, अध्यक्षता जिला अध्यक्ष एवं अधिवक्ता दान सिंह निषाद, विशिष्ट अतिथियो में बलौदाबाजार जिला से पत्रकार गोलू कैवर्त ,नारायण निषाद, योगेश सिंघम ,रामकुमार कैवर्त ,गोपी निषाद,ए एस आई सुरेश निषाद,थानु राम निषाद,डोमार सिंह निषाद,रामसेवक निषाद,राजेंद्र निषाद,रामप्रसाद निषाद,सुंदर लाल निषाद,देवेंद्र निषाद,केवल निषाद सहित प्रमुख लोगों ने उपस्थित दिये।आयोजन कर्ताओं जिला अध्यक्ष दान सिंह निषाद,सालिक राम निषाद महासचिव, बलराम निषाद पूर्व अध्यक्ष, श्याम लाल निषाद सरंक्षक, कुंज लाल निषाद कोषाध्यक्ष, भुनेश्वर निषाद सहित तमाम पदाधिकारियों का सराहनीय योगदान रहा। 

उक्त सभी अतिथियों को जिला गरियाबंद निषाद संगठन के पदाधिकारियों द्वारा कोरोना योद्धा के रूप में श्रीफल, साल एवं मेमेंटो से सम्मानित किये गए। गोलू कैवर्त को पत्रकारिता के क्षेत्र में रहकर लगातार समाज के खबरों को अपने कलम से प्रकाशित करते रहने पर कोरोना योद्धा के रूप में गरियाबंद जिला निषाद समाज ने श्रीफल ,साल एवं मेमेंटो से सम्मानित किये । 

समाचार,विज्ञापन व सुझाव के लिए

 [email protected]

संपर्क

मो:

7067327173

7089094826

9302694826

क्रमशः अगला खबर के लिए डाउनलोड करें गुगल एप

 https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cg.newsplus