केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ छात्रों के हित मे कांग्रेस ने किया जंगी प्रदर्शन..

केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ छात्रों के हित मे कांग्रेस ने किया जंगी प्रदर्शन..

केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ छात्रों के हित मे कांग्रेस ने किया जंगी प्रदर्शन
जगदलपुर  कांग्रेस ने छात्र छात्रा ओं के समर्थन में किया राष्ट्रव्यापी ऑनलाइन कम्पैन
कोरोनाकाल में जी व नीट परीक्षा छात्र छात्राओं के लिए जानलेवा
कांग्रेस ने की केंद्र सरकार से तिथि आगे बढ़ाने की मांग
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश व छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर  बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी (शहर) के अध्यक्ष  राजीव शर्मा  के मार्गदर्शन में केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ देश के छात्रों छात्राओं और अभिभावकों की भावनाओं को दरकिनार करते हुए उनके भविष्य व  जान के साथ खिलवाड़ करने की मंशा पर आपत्ति जताते हुए मोदी सरकार के निर्णय का विरोध किया।
महापौर सफिरा साहू,प्रदेश महामंत्री यशवर्धन राव, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अनवर खान ने कहा आप सभी को ज्ञात है कि विगत कई दिनों से पूरे देश के छात्र-छात्राएं व अभिभावकगण मांग कर रहे हैं की कोरोना महामारी के बीच जी व नीत की परीक्षाओं को सितंबर माह में ना लेते हुए कुछ समय बाद ली जाए किंतु केंद्र सरकार घमंड में चूर पूरी तरह बहरी हो चुकी है केंद्र सरकार के नीति व निर्णय का हम घोर शब्दों में निंदा और विरोध करते हैं की उन्हें छात्रों के स्वाभाविक मांग सुनाई नहीं दे रही है इन ज्वलन्त व गंभीर मुद्दों को लेकर पूरे देश में कांग्रेस पार्टी द्वारा छात्रों के हित को ध्यान में रखकर भव्य विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है जिससे केंद्र सरकार अपनी कुंभकरण की नींद से जागे और इस विषम परिस्थितियों में छात्र हित का ध्यान रखकर निर्णय लें प्रदेश सरकार के दिशा निर्देश और गाइड-लाईन व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस भवन अग्रसेन चौक के पास मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए जंगी प्रदर्शन किया उसके बाद एनएसयूआई के कार्यकारी अध्यक्ष अंकित सिंह ने कर्यक्रम में उपस्थितजनों का आभार व्यक्त कर दूसरे चरण के कार्यक्रम सोशल मीडिया के लाईव प्रोग्राम में सहभागी बनने का आव्हान कर प्रदर्शन का समापन किया।
प्रदर्शन के पश्चात राष्ट्रव्यापी ऑनलाईन SpeakUpForStudentSeftey अभियान के माध्यम से फेसबुक,टि्वटर,इंस्टाग्राम, यूट्यूब आदि सोशल मीडिया में भी केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का लाइव वीडियो जारी कर अपना पक्ष रखा।
कांग्रेस की प्रमुख मांगे
यह कि कांग्रेस छात्रों के साथ खड़ी है और हम उनकी सुरक्षा के लिए आवाज उठा रहे हैं।
 हम चाहते हैं कि सरकार छात्रों द्वारा जी व नीट की परीक्षा स्थगित करने के अनुरोध पर विचार करें।
आज असम और बिहार जैसे बाढ़ प्रभावित राज्यों के छात्रों के लिए यह एक अतिरिक्त नुकसान है।देश मे वैश्विक महामारी कोरोना के बीच इस तरह लाखों बच्चों को देश के हजारों परीक्षा केंद्रों में बुला जी व नीट की लिखित परीक्षा लेना जानलेवा हो सकता है।
कार्यक्रम के अंत में शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा महामहिम राष्ट्रपति जी को अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का जी के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया गया।
आज के इस प्रदर्शन में वरिष्ठ कांग्रेसी सतपाल शर्मा,सामु कश्यप,सभापति कविता साहू,कमल झज्ज,ओंकार जस्सल,अब्दुल सईद,राजेश चौधरी,गौरनाथ नाग,पूरन ठाकुर,कौशल नागवंशी, हरिशंकर सिंह,नरेन्द्र तिवारी,पार्षद विक्रम डांगी,बलराम यादव, सूर्यपानी,जोहन सुता,कोमल सेना,नेहा ध्रुव,ललिता राव, कमलेश पाठक,लता निषाद, माणिकराम नाग,अवधेश झा,राकेश देवनाथ,आमना बेगम,शहनाज बेगम,सुरेंद्र झा,हेमू उपाध्याय, सुशील मौर्य ,अमर सिंह,हरीश साहू,एज़ाज़ अहमद, शहनवाज़ खान,राजकुमार सेठिया,उस्मान रज़ा,महेश ठाकुर, अरुण गुप्ता,गणेश झा, अरूपानन्द बाघ,हेमन्त कश्यप,मनोहर सेठिया,रोहित पाणिग्राही,पंकज केवट, मजहर,विशेल,नरेंद्र राज, रकीब शेख,नीलम कश्यप, माज़ लीलाह,फैज़ल नवी, अभिषेक गुप्ता,लोकेश चौधरी,सनाउल रज़ा,शेख अयाज़,शेख अयान,धवल सुराना,अभय साहू,हर्षवर्धन साहू,अमन सहित जिला/ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी/सेवादल/महिला कांग्रेस/युवक कांग्रेस/एनएसयूआई सहित अन्य मोर्चा संगठन/प्रकोष्ठ/विभाग के जिला/ब्लाक अध्यक्ष पदाधिकारियों/सोशल मीडिया के प्रशिक्षित सदस्यों/नगरी निकाय/त्रि-स्तरीय पंचायत के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों सहकारिता क्षेत्र के पदाधिकारी व कांग्रेस के कार्यकर्तागण उपस्थित थे।