स्वास्थ्य अधिकारियों की निरंतर सार्थक पहल से आत्महत्या मामलों में कमी आ रही है।
स्वास्थ्य अधिकारियों की निरंतर सार्थक पहल से आत्महत्या मामलों में कमी आ रही है।
रिपोर्ट
गोलू कैवर्त बलौदाबाजार
लवन//-मुख्य चिकित्सधिकारी डॉ एम पी महिश्व र के मार्गदर्शन में जिला नोडल डॉ राकेश प्रेमी के निर्देश पर खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ ए एस चौहान के कुशल मार्गदर्शन में विकास खंड कसडोल में आत्म हत्या रोकने सभी सेक्टर में जागरूकता अभियान चलाया गया और लोगो को आत्म हत्या से अपने को बचाना और लोगो को बचाने के लिए शपथ लिया गया
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ जीतेश देवांगन डॉ शुभम अग्रवाल डॉ एम जायसवाल रामगोपाल साहू मनोज मिश्रा भाग्मती हेमन्त सिन्हा गीता कल्याणी अनुपमा दया नन्द लाल गणेश वर्मा सगनी मरावी नरेंद्र पटेल राजेन्द्र देवांगन पुखराज उपस्थित थे
समाचार,विज्ञापन व सुझाव के लिए
संपर्क
मो: 7089094826
9302694826
9425572406
क्रमशः अगला खबर के लिए डाउनलोड करें गुगल एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cg.newsplus