गरीबों के आड़ में बाहरी व्यक्तियों के द्वारा बनवाया जा रहा है। बालोद में अवैध चर्च

गरीबों के आड़ में बाहरी व्यक्तियों के द्वारा बनवाया जा रहा है। बालोद में अवैध चर्च
गरीबों के आड़ में बाहरी व्यक्तियों के द्वारा बनवाया जा रहा है। बालोद में अवैध चर्च

गरीबों के आड़ में बाहरी व्यक्तियों के द्वारा बनवाया जा रहा है। बालोद में अवैध चर्च

बालोद:-जिला मुख्यालय के जवाहर पारा के वार्ड नंबर 11 बस्ती में हो रहे अवैध चर्च निर्माण पर रोक लगाने के लिए कल समाज सेवी संगठन हिंद सेना के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया था जिसमें एसडीएम ने तुरंत संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही करते हुए आर आई और पटवारी को जांच के लिए निर्देश दिया था जिसके बाद आर आई और पटवारी निर्माण स्थल पर पहुंचकर जाच किए जिसमें मोहल्ले के लोगों के द्वारा बताया गया कि निर्माणाधीन भवन ईसाई धर्म को मानने वाले अनुयायियों के द्वारा बनाया जा रहा है निर्माण भवन के बारे में आर आई के द्वारा पूछने पर वहां उपस्थित किसन देवार पिता गब्दु देवार के द्वारा बताया गया कि हम प्रभु यीशु के मानने वाले हैं हम सब 10से 12 विश्वासी लोगों के द्वारा प्रेयर करने के लिए यह भवन बनाया जा रहा है आ आर आई के द्वारा नाप लेने पर उक्त भवन 18 फीट चौड़ा और 37 फीट लंबा तथा कुल अतिक्रमण क्षेत्र की चौड़ाई 34 × 37 टोटल 1258 वर्ग फीट पर अवैध निर्माण पाया गया आसपास के लोगों से पता चला कि बाहर से कोई आते हैं जो उक्त निर्माण में गरीब परिवारों के आड़ में अवैध निर्माण करवाया जा रहा है क्योंकि जो लोग सामने आए हैं उनके पास इतने पैसे नहीं कि 4 से 5 लाख खर्च करके भवन का निर्माण करवा सके जानकारी के मुताबिक बाहर से कोई दो व्यक्ति का आना जाना लगा रहता है जो इस भवन निर्माण को करवा रहे हैं और उन्हीं के द्वारा धर्म परिवर्तन का कार्य करवाया जाता है जिसमें वह भोली भाली गरीब जनता को आड़ में लेकर धर्म परिवर्तन का कार्य धड़ल्ले से कर रही है उक्त स्थल पर संगठन के प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष तरुण नाथ योगी जिला उपाध्यक्ष भूपत हटिले जिला संगठन मंत्री विजय हरदेल मजदूर यूनियन के प्रदेश महामंत्री प्रमोद सारड़ा जिला संगठन मंत्री विशिष्ट साहू शमशेर खान अमित केल्वानी उमेश सेन देवेंद्र सोनी वरिष्ठ पत्रकार सलीम खान जी श्री गोपाल रघुनाथ यादव जी के साथ साथ अन्य हिन्द सैनिक उपस्थित थे।

रिपोर्ट-अरुण उपाध्याय मो-9425572406