प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग संस्थान ने की गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष से की सौजन्य भेंट
प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग संस्थान ने की गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष से की सौजन्य भेंट
रायपुर//छत्तीसगढ़ स्वाभिमान संस्थान राज्य निर्माण के भागीरथी डॉ उदयभान सिंह चौहान के नेतृत्व में योग प्राकृतिक चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा आज दूधाधारी मठ में राजश्री रामसुंदर दास महंत अध्यक्ष गौ सेवा आयोग एवं पूर्व विधायक से भेंट कर छत्तीसगढ़ में योग प्राकृतिक चिकित्सा के समग्र विकास हेतु निवेदन किया। छत्तीसगढ़ शासन प्राकृतिक चिकित्सकों के रजिस्ट्रेशन हेतु एक उदार एवं प्रभावी नीति बनाने इस हेतु विधानसभा में आवश्यक विधेयक लाकर उसे पारित करें, राज्य सरकार अपने कुल स्वास्थ्य का कम से कम 5 % प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग के विकास पर खर्च करें, मेडिकल कॉलेजों में 50 बेड एवं जिला चिकित्सालय में कम से कम 10 बेट योग प्राकृतिक चिकित्सा के लिए स्थापित किया जाए, गांव - गांव में योग प्राकृतिक चिकित्सकों की नियुक्ति कर ग्रामीण स्वास्थ्य स्वालंबन कार्यक्रम के अंतर्गत करें क्योंकि यह पद्धति ग्रामीण संस्कृति के ज्यादा अनुकूल है साथ ही स्कूल एवं कॉलेजों के पाठ्यक्रम में प्राकृतिक चिकित्सा योग को शामिल किया जाने का निवेदन किया गया। संस्थान द्वारा प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग के प्रचार - प्रसार एवं विद्यार्थियों में शारीरिकर, मानसिक एवं आध्यात्मिक विकास हेतु कौन बनेगा स्वास्थ्य रक्षक प्रतियोगिता, स्वास्थ्य स्वालंबन चेतना, योग प्रशिक्षण, वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान, निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आदि कार्यों का आयोजन किया जा रहा हैै। महंत जी ने कहा की प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग को दर्जा दिलाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजने का आश्वासन दिया। संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर मेघराज साहू ने कहा की योग प्राकृतिक चिकित्सा को घर-घर पहुंचाना ही उनका अंतिम लक्ष्य है तथा प्रदेश संयोजक छगनलाल सोनवानी ने कहा प्राकृतिक चिकित्सा जीरो बजट में हेल्प की गारंटी देता है प्रकृति से जुड़कर मनुष्य रोग रहित हो सकता है। प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग प्रकोष्ठ से डॉ बाबूलाल अचार्य, पंकज यादव (योग शिक्षक) डॉ आशीष गौरव, हर्षा साहू (अंतरराष्ट्रीय कराटे) दामिनी साहू (अंतरराष्ट्रीय तीरंन बाजी) सूरज यादव, गजेंद्र बघेल, मनीष रावत, गौतम साहू, छत्रपाल साहू, ज्ञानचंद साहू, आशीष पांडे राष्ट्रीय योग चैंपियन भनपुरी योग आश्रम एवं योग प्राकृतिक चिकित्सक उपस्थित रहे।