शर्मनाक कृत्य नाबालिक अपहरण के आरोपी को बालोद पुलिस ने 10 घँटे में धर दबोचा

शर्मनाक कृत्य नाबालिक अपहरण के आरोपी को बालोद पुलिस ने 10 घँटे में धर दबोचा
शर्मनाक कृत्य नाबालिक अपहरण के आरोपी को बालोद पुलिस ने 10 घँटे में धर दबोचा

शर्मनाक कृत्य नाबालिक अपहरण के आरोपी को बालोद पुलिस ने 10 घँटे में धर दबोचा

बालोद:-बालोद पुलिस द्वारा 08 साल 06 माह की नाबालिक बालिका का अपहरण कर ले गया है आरोपी सहित नाबालिक को 10 घण्टो में किया गया सुरक्षित बरामद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बालोद द्वारा मामल े को गंभीरता से लेते हुए रात्रि में 04 अलग-अलग विषेष टीम गठित कर किया गया रवाना। विषेश टीम द्वारा रात भर दैहान जंगल, बाला ेद डेम आउटर और कई गांव में की गई सघन सर्चिग रेलवे में नौकरी करता है आरोपी । को रात्रि 21ः00 बजे थाना बालोद पुलिस को सूचना मिला कि मरार पारा बालोद निवासी प्रार्थी परदेशी साहू पिता बुधारू राम साहू सा. मरार पारा बालोद की 08 साल 06 माह की नाबालिग बालिका को धरमदास महीपाल निवासी रेलवे कॉलोनी बालोद को जबरदस्ती उठाकर अपने बाईक मे अपहरण कर ले गया जिसकी षिकायत पर थाना बालोद मे अपराध क्रमा ंक 03/2021, धारा -363 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया, उक्त सूचना पर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी.आर पोते र् के द्वारा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी दिनेश सिन्हा, डीएसपी प्रशांत सिंह पैकरा, थाना प्रभारी बालोद जी.एस.ठाकुर, निरीक्षक कुमार गौरव साहू ,निरीक्षक रोहित मालेकर, निरीक्षक पदमा जगत एवं थाना व सायबर सेल स्टाफ की अलग-अलग 04 टीम गठित कर नाबालिक बालिका एवं आरोपी के पतासाजी हेतु रवाना किया गया । उक्त टीम द्वारा नाबालिक बालिका एवं आरोपी के द्वारा रोशन नगर रानीतराई गांव की ओर ले जाने की सूचना पर उपरोक्त ग्राम एवं बालोद डेम, दैहान जंगल से दल्ली राजहरा रोड के आउटर में जाकर सभी सुनसान क्षेत्रों मे, जंगल मे सघन सर्चिंग किया गया अन्य माध्यम से जानकारी प्राप्त कर आरोपी के सहयोगी, रिश्तेदारों के घर रात मे दबिश दिया गया। आरोपी धरमदास महीपाल द्वारा अपने मोबाईल को बंद कर फरार हो गया था। टीम द्वारा लगातार प्रयास एवं मेहनत कर प्रकरण के आरोपी धरमदास महीपाल को प्रकरण मे प्रयुक्त उसके मोटर सायकल समेत प्रातः गिरफ्तार कर उसके पास से नाबालिग बालिका को सकुषल बरामद किया गया। इस अपहरण के प्रकरण को सुलझाने व आरोपी की गिरफ्तारी मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दौलत राम पोर्ते के निर्देशन में उप पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश सिन्हा के पर्यवेक्षण मे ं डीएसपी प्रशांत सिंह पैकरा, थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक गैंदसिंह ठाकुर, निरीक्षक कुमार गौरव साहू, निरीक्षक रोहित मालेकर, निरीक्षक पदमा जगत, उप निरीक्षक यामन देवांगन, उप निरीक्षक शिशिर पाण्डेय, सउनि कांताराम, सउनि आत्माराम धनेलिया, सउनि बिजू डेनियल, सायबर सेल के प्रधान आरक्षक रूमलाल चुरेन्द्र, आरक्षक पूरन देवांगन, आरक्षक मिथलेश यादव, आरक्षक संदीप यादव एवं थाना बालोद के आरक्षक कन्हैया कुंजाम व थाना आजाक के आरक्षक आकाष दुबे की सराहनीय भूमिका रही है।

आर के देवांग्गन/अरुण उपाध्याय मो-7089094826/9425572406