*विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर नक्सल प्रभावित माड़ क्षेत्र इंन्द्रावती नदी के उस पार स्थित अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया।*

cgnewsplus24

*विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर नक्सल प्रभावित माड़ क्षेत्र इंन्द्रावती नदी के उस पार स्थित अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया।*
*विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर नक्सल प्रभावित माड़ क्षेत्र इंन्द्रावती नदी के उस पार स्थित अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया।*

*विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर नक्सल प्रभावित माड़ क्षेत्र इंन्द्रावती नदी के उस पार स्थित अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया।*

आगामी विधानसभा के प्रथम चरण का चुनाव 07 नवंबर को होना है। इसी बात को ध्यान में रखते हुये उप पुलिस महानिरीक्षक  कमलोचन कश्यप (भा.पु.से.), पुलिस उप महानिरीक्षक परिचालन सीआरपीएफ  विकास कठेरिया (भा.पु.से.) व पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा  गौरव राय (भा.पु.से.) के द्वारा बारसूर थाना अर्न्तगत आने वाले इन्द्रावती नदी के उस पार माड़ क्षेत्र के चेरपाल, हांदावाड़ा, हितावाड़ा छोटेकरका और पाहुरनार ग्रामों के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने बताया की पहले इन गांव के ग्रामिणों को मतदान के लिये लम्बी दूर तय करनी पड़ती थी पर अब वे अपने गांवों में ही मतदान कर पायेंगे इसके लिये पुलिस प्रशासन ने Fair,Free,Safe & Secure मतदान करवाने के लिये आज जिले के प्रमुख अधिकारियों ने थाना, मतदान केन्द्रों का स्वयं दौरा किया। हर बार चुनाव में इन मतदान केन्द्रों को अन्य ग्रामों में स्फ्टि किया जाता था पर इस बार इन्ही ग्रामों में मतदान केन्द्र स्थापित किया जावेगा। आगे अधिकारियों ने बताया की इस क्षेत्र मे जमीनी हालातों में उल्लेखनीय बदलाव आया है। जिससे दूर दराज के गांवों में पोलिंग बुथ स्थापित करने में मदद मिली है।

 

देखें cgnewsplus24 यूट्यूब चैनल