शिक्षा से होगा समाज का विकास - डाॅ. महंत, जेठा में यादव सामाज के सामुदायिक भवन का किया लोकार्पण,
शिक्षा से होगा समाज का विकास - डाॅ. महंत, जेठा में यादव सामाज के सामुदायिक भवन का किया लोकार्पण,जांजगीरचांपा//छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डाॅ चरणदास महंत ने आज सक्ती विकासखंड के ग्राम पंचायत जेठा में झेरिया यादव समाज के सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए डॉ महंत ने कहा कि समाज के विकास के लिए शिक्षा जरूरी है। समाज के पदाधिकारियों की यह जिम्मेदारी है कि वे समाज के लोगों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाएं, जिससे समाज विकास की राह पर आगे बढ़े। डॉ महंत ने सामाजिक कुरीतियों से भी बचने के लिए सतत प्रयास की आवश्यकता बताई। विधानसभा अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में सामाजिक एकता पर जोर देते हुए कहा
कि समाज के विकास के लिए एकता का जरूरी है। उन्होंने कहा कि समाज में छोटे-छोटे संगठनों कोई महत्व नहीं है। छोटे छोटे संगठन बनाकर अपने को कमजोर ना करें। डॉ महंत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सुराजी गांव योजना के तहत सभी ग्राम पंचायतों में गौठान का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समाज के लोग गौठानों की देखरेख करें और गोठान की आर्थिक गतिविधियों से विकास कार्यों से जुड़कर रोजगार प्राप्त करें और अपना आर्थिक विकास सुनिश्चित करें । विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि गोधन संवर्धन में यादव समाज की पारंपरिक भूमिका महत्वपूर्ण रही है। कार्यक्रम में जैजैपुर विधायक श्री केशव चंद्रा ने अपने संबोधन में समाजिक बुराईयों से बचने और शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती यनीता यशवंत चंद्रा, श्री अमीत राठौर, श्री गुलजार सिंह, नगर पालिका जांजगीर-नैला के अध्यक्ष श्री भगवानदास गढे़वाल सहित समाज के पदाधिकारी उपस्थित थे। वन अधिकार पट्टा, स्प्रेयर यंत्र और मोटराइज्ड साइकिल का वितरण - विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर महंत ने आज सक्ती के विश्राम गृह में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों से मुलाकात की। इस अवसर पर सक्ती अनुविभाग वन विभाग क्षेत्र के विभिन्न गांव के वन भूमि पर काबीज 34 वनवासियों को व्यक्तिगत वन अधिकार पट्टा का वितरण किया गया। कृषि विभाग की योजना के तहत बैटरी चलित 10 स्प्रेयर यंत्र और समाज कल्याण विभाग की योजना के तहत दिव्यांग श्री अनिल सारथी को मोटराइज्ड साइकल प्रदान करते हुए हितग्राहियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
रिपोर्ट:-अजय यादव