महामहिम राज्यपाल शुश्री अनुसुईया उइके शामिल हुई पाटेश्वर सेवा संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में साथ ही निरीक्षण किया
महामहिम राज्यपाल शुश्री अनुसुईया उइके शामिल हुई पाटेश्वर सेवा संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में साथ ही निरीक्षण किया
*बालोद :-- प्रदेश की* राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके आज बालोद जिले के डौण्डीलोहारा तहसील के ग्राम बड़ाजुंगेरा स्थित श्री पाटेश्वर सेवा संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि सदियों से बाबा पाटेश्वर का आशीर्वाद इस क्षेत्र को मिलता रहा है। उन्होंने कहा कि वर्षों पहले महंत श्रीराम जानकीदास महात्यागी यहाॅ पधारे थे । और उन्होंने यहाॅ के स्थानीय निवासियों के सहयोग से यहाॅ इतना अच्छा आश्रम विकसित किया था।
हमारा समाज संस्कारों तथा परम्पराओं से जुड़ा हुआ है। सदियों से यह माना जाता रहा है कि जहां पर जैसा कार्य किया जाता है, वहाॅ का वातावरण उसके अनुरूप हो जाता है। आज श्री पाटेश्वर सेवा संस्थान में आकर इसकी अनुभूति हो रही है ।इस अवसर राज्यपाल महोदया द्वारा जिला बालोद के अपर कलेक्टर ए के बाजपेयी जी को सम्मानित किया गया बाजपेयी जी सरल मृदुभाषी और कर्तव्यनिष्ठ व्यक्तित्व के धनी है। वर्तमान में उन्हें अपर कलेक्टर डा. ए.के.बाजपेयी को पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की उपाधि प्रदान की गई है।गणमान्य नागरिक सहित अपर कलेक्टर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी.आर.पोर्ते, एस.डी.एम. ऋषिकेश तिवारी आदि और बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
अरुण उपाध्याय
मो-"9425572460