भवन सामग्री चोरी करने वाला आरोपी को बालोद पुलिस ने किया गिरफ्तार
भवन सामग्री चोरी करने वाला आरोपी को बालोद पुलिस ने किया गिरफ्तार
बालोद :- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं ।
अवैध रूप से शराब, गांजा की तस्करी को रोकने हेतु एवं क्षेत्र में चढ़ रहे चोरी की को रोकने हेतु पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज बी. एन. मीणा के निर्देशन पर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद हरीश राठौर एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद प्रतीक चतुर्वेदी व थाना प्रभारी नवीन बोरकर बालोद के द्वारा थाना स्तर पर एक विशेष टीम तैयार किया गया है। जिसके तहत दिनांक 08/08/2022 को प्रार्थी घनश्याम साहू पिता स्व. रामलाल साहू उम्र 50 साल ग्राम खैरतराई थाना व जिला बालोद के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया जो पेशे से एक राजमिस्त्री है कि घटना दिनांक 08/08/22 के दरम्यानी रात में बुढापारा बालोद में गिरजा शंकर ठाकुर के नव निर्मित मकान बन रहा है जिसमें रखा रॉड कटर मशीन कीमती 13,000 रू एक छोटा ग्लेन्डर मशीन एवं 11 नग ब्लेड कीमती 2830 रू बड़ा कटर मशीन का ब्लेड 03 नग कीमती 450 रू., 03 बंडल वायर काला सफेद रंग कीमती 2500 रू 01 नग लोहे का रॉड कीमती 1000 रू कुल जुमला रकम 19,780 रू. को कोई अज्ञात चोर के द्वारा चोरी करने की रिपोर्ट पर थाना बालोद में अपराध क्रमांक 354/22 धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपी का पता तलाश में लिया गया।
रिपोर्ट :- अरुण उपाध्याय बालोद