जिले के इतिहास में पहली बार मितान लोक महोत्सव जानिये किन किनका होगा संम्मान
जिले के इतिहास में पहली बार मितान लोक महोत्सव जानिये किन किनका होगा संम्मान
भव्य होगा महोत्सव, लोकरंग, रंग झरोखा, कारी बदरिया, जंवारा, सोनहा बादर, संगी के मया, लोक सृजन, झेंझरी महल और गम्मतिहा की एक साथ प्रस्तुतियां बालोद - जिले में पहली बार लोक कलाकारों के द्वारा लोक कला महोत्सव मितान का आयोजन गुंडरदेही के बुधवारी बाजार में किया गया है। 20 मार्च को होने वाले इस आयोजन में लोकरंग, रंग झरोखा, कारी बदरिया, जंवारा, सोनहा बादर, संगी के मया, लोक सृजन, झेंझरी महल और गम्मतिहा की प्रस्तुतियां देखने को मिलेगी। आयोजन समिति से जितेंद्र साहू ने बताया कि कार्यक्रम शाम 6 बजे से शुरू हो जाएगा। इस कार्यक्रम में कविता वासनिक, गोरेलाल बर्मन, कुलेश्वर ताम्रकार, विष्णु कश्यप, महादेव हिरवानी, संतोष थापा जैसे ख्याति प्राप्त कलाकार को आमंत्रित किए गए हैं।
इन कलाकारों का होगा सम्मान
मितान छत्तीसगढ़ी लोक कलाकार कल्याण संघ के द्वारा राजनांदगांव के अध्यक्ष मितान के राजेश मारु, साहित्यकार जगदीश देशमुख, कवि एवं लोकगायक सीताराम साहू, नाचा कलाकार मोतीलाल हिरवानी, महुआ झरे गीतकार हर्ष कुमार (बिंदू), संस्कृति कर्मी बीरेन्द्र बहादुर सिंह, संचालक चंदैनी गोंदा दीपेश साव, संचालक गोदना कोहका रामशरण वैष्णव, संचालक धरती के सिंगार महेश्वर दास साहू, लोक कलाकार गुरुर बेनु सेन, मोर मयारु संगी टेडेसरा नरेंद्र साहू, मयारु मैना राजनांदगांव वीरू साह, रजनीगंधा मचानपार तोषदास साहू, कलश राजनांदगांव विनोद गौतम, झंकार राजनांदगांव मनोहर यादव, लोकतिहार छुरिया दीपक महोबिया, लोक कलाकार संदीप देशमुख, छत्तीसगढ़ महतारी सोमनी संतोषी नेताम, नवरंग बाबूटोला राजू मंडले, रचनाकार मुन्ना बाबू, उद्घोषक रामकुमार साहू का सम्मान किया जाएगा।
अरुण उपाध्याय
मो-9425572460