महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यकर्ताओ द्वारा अपने हितग्राहियों को कर रहे लाभान्वित बेहतरीन पहल पढ़िये पूरी खबर

महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यकर्ताओ द्वारा अपने हितग्राहियों को कर रहे लाभान्वित बेहतरीन पहल  पढ़िये पूरी खबर
महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यकर्ताओ द्वारा अपने हितग्राहियों को कर रहे लाभान्वित बेहतरीन पहल  पढ़िये पूरी खबर

महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यकर्ताओ द्वारा अपने हितग्राहियों को कर रहे लाभान्वित बेहतरीन पहल पढ़िये पूरी खबर

बालोद// लॉकडॉउन के समय महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यकर्ताओ द्वारा अपने हितग्राहियों जिनमे गर्भवती माता, शिशुवती माताओं, 0 से 6 साल के सभी बच्चों को शासन निर्देशानुसार 70000 हितग्राहियों के घरों में THR के घर पहुँचा कर दे रहा है बालोद जिले में 1523 आंगनबाड़ी संचालित है जिसमे गर्भवती , शिशुवती और 6 साल तक के लगभग 70000 हितग्राही पंजीकृत है ,इसमे 1100 कुपोषित बच्चे भी शामिल है, चूंकि कोरोना के बढ़ते प्रकरणों को देखते हुए शासन द्वारा अप्रैल के प्रथम सप्ताह से ही आंगनबाडियों को बंद कर दिया गया है और निर्देश दिया गया है कि सभी हितग्राहियों को निर्धारित मात्रा एवम मापदण्ड अनुसार उनके घरों में THR के रूप में रेडी टू ईट प्रदान किया जाए , इस निर्देश के परिपालन में पूरे जिले में मंगलवार 20 अप्रैल को 2 सप्ताह का rte का पैकेट सभी हितग्राहियों को कार्यकर्ताओं द्वारा वितरण किया गया , विदित हो कि आंगनबाडियों में हर माह प्रथम और तृतीय मंगलवार को 2 सप्ताह के लिए THR का वितरण होता है , इसका मोनिटरिंग जिला परियोजना अधिकारी हरिकीर्तन राठौर और जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा किया जा रहा है, यह प्रक्रिया अभी आने वाले महीनों में भी चलेगी।

 

रिपोर्ट-अरूण उपाध्याय

मो-9425572460