* *रोवर-रेंजर पोस्टर लगाकर कर रहे हैं कोरोना टीकाकरण के प्रति जन जागरूकता अभियान **

* *रोवर-रेंजर पोस्टर लगाकर कर रहे हैं कोरोना टीकाकरण के प्रति जन जागरूकता अभियान **
* *रोवर-रेंजर पोस्टर लगाकर कर रहे हैं कोरोना टीकाकरण के प्रति जन जागरूकता अभियान **

* *रोवर-रेंजर पोस्टर लगाकर कर रहे हैं कोरोना टीकाकरण के प्रति जन जागरूकता अभियान ** भारत स्काउट्स एवं गाइड्स

बालोद//जिला संघ बालोद शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डौंडी विकासखंड डौंडी से रानी लक्ष्मीबाई दल की गाइड चिंतापूर्णी चंद्राकर, वीणा यादव, पूजा और शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डौंडी शहीद वीर नारायण सिंह रोवर क्रू के रोवर गुलशन कुमार,नेमेश धनकर ने अपने रोवर लीडर व ब्लॉक सचिव  नेमसिंह साहू के मार्गदर्शन में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए लॉकडाउन के बीच पक्षियों के लिए दाना पानी के साथ पात्र की व्यवस्था किया गयाl साथ ही साथ कोविड 19 को देखते हुए स्वयं मास्क सिल कर व वितरण कर मास्क , सैनिटाइजर का उपयोग कर नियमित रुप से साबुन से हाथ धोने का पालन करने तथा कोविड-19 से बचाव और टीकाकरण के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से पोस्टर बनाकर व विभिन्न स्थानों पर चस्पा कर जन जागरूकता का कार्यक्रम चलाया जा रहा है वर्तमान परिदृश्य में कोरोनावायरस के दूसरी लहर में सावधानी ही सुरक्षा है का महत्व बताते हुए मास्क का उपयोग करें, सामाजिक दूरी का पालन करें वअधिक से अधिक टीकाकरण कर सुरक्षित रहने की अपील की जा रही है इस कार्य की प्रशंसा करते हुए भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छ.ग. के राज्य मुख्य आयुक्त मान.श्री विनोद सेवनलाल चन्द्राकर जी संसदीय सचिव छ.ग. शासन ,राज्य सचिव आदरणीय श्री कैलाश कुमार सोनी सर , जिला शिक्षा अधिकारी बालोद श्री आर.एल.ठाकुर ,भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ बालोद के अध्यक्ष मान.श्री सुभाष पुसतकर,जिला मुख्यआयुक्त मान. गिरीश चंद्राकर जी,जिला आयुक्त गाइड दुर्गेश नंदिनी यादव,विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्रीआर.आर.ठाकुर,संस्था प्रमुख श्री बी.एस.वद्दन, श्री पी.एल.नायक,जिलासचिव श्री जितेंद्र शर्मा सर,जिला प्रशिक्षण आयुक्त श्रीमती सीमा साहू, वाई.पी.गांगुली,जिला संगठन आयुक्त गाइड श्रीमती धनेश्वरी सोनवानी सहायक,जिला संगठन आयुक्त गाईड श्रीमती प्रेमलता चंद्राकर जी, गाइड कैप्टन श्रीमती गायत्री देवांगन संयुक्त सचिव तनूजा बंजारे व समस्त स्काऊटर गाइडर ने कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए सामाजिक स्तर पर महत्व व जिम्मेदारियों के रुप में इस उचित पहल को आगे भी स्वयं सुरक्षित रहते हुए समय समय पर जारी रखने निर्देशित किया | समस्त कार्यक्रम की जानकारी श्री नेमसिंह साहू स्काउट गाइड सचिव विकासखंड डौंडी ने दी l