*मामूली विवाद के चलते निगरानी बदमाश ने किया बुजुर्ग व्यक्ति का हत्या गरियाबंद पुलिस की त्वरित कार्यवाही, कोतवाली गरियाबंद में है मामला दर्ज* उपचार दौरान हुआ जिला अस्पताल में मृत्यु*
*मामूली विवाद के चलते निगरानी बदमाश ने किया बुजुर्ग व्यक्ति का हत्या गरियाबंद पुलिस की त्वरित कार्यवाही, कोतवाली गरियाबंद में है मामला दर्ज* उपचार दौरान हुआ जिला अस्पताल में मृत्यु*
*घटना के बाद मौके से फरार था आरोपी,* *घेराबंदी कर ग्राम गंजईपूरी से किया गया गिरफ्तार*
छुरा:– मामला सिटी कोतवाली गरियाबंद क्षेत्र के ग्राम सोहागपुर का है जहां पुरानी रंजिश के चलते थाना गरियाबंद के निगरानी बदमाश फागु गांडा ने हत्या करने के लिए डंडे से पिट पिट कर अपने पड़ोसी बुजुर्ग को अधमरा कर दिया जिसका जिला अस्पताल गरियाबंद में उपचार दौरान मृत्यु हो गया। घटना दिनाँक 01.06.2021 के दोपहर लगभग 02:00 बजे प्रार्थी रामलाल लोहार खाना खा कर अपने घर अंदर खाट में सोया हुआ था उसी समय आरोपी फागुराम गांडा ने घर अंदर जबरदस्ती घुस कर माँ बहन की अश्लील गाली गलौच करते हुए जान से मारने की नियत से प्राणघातक हमला कर सिर एवं बदन के अन्य जगहों पर गंभीर चोटें पहुंचाया था जिसे ईलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया था जहां उपचार दौरान रामलाल लोहार पिता लक्षण लोहार उम्र 55 साल निवासी सोहागपुर का निधन हो गया जिस पर सिटी कोतवाली गरियाबंद में अपराध क्रमांक 159/2021 धारा 452, 294,323,506B, 302 भादवि कायम किया गया। मामला गंभीर प्रकृति का होने से जिला के आला अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिला गरियाबंद के पुलिस कप्तान भोजराम पटेल के दिशा-निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो के मार्गदर्शन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद संजय ध्रुव के पर्यवेक्षण में आरोपी पता तलाश हेतु टीम बनकर आरोपी पता तलाश में टीम जुट गई। इसी दौरान मुखबिर ने आरोपी को ग्राम गंजईपुई में छुपे होने की सूचना पर घेराबंदी कर आरोपी फागुराम गांडा पिता स्व० मंगतूराम गांडा उम्र 43 साल निवासी ग्राम मालगांव वर्तमान निवासी ग्राम सोहागपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म कबूल कर घटना में प्रयुक्त डंडा तथा खून लगे कपड़ों को पेश करने पर गवाहों के समक्ष जप्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया। उक्त कार्यवाही ने निरीक्षक वेदवती दरियो, उप निरीक्षक चन्दन सिंह मरकाम, प्र०आर० डिगेश्वर साहू, कुबेर बंजारे, आर० सोमनाथ दीवान, कुंजबिहारी जगत, लैनदास रत्नाकर, रविशंकर सोनवनी, दिलीप तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।
रिपोर्ट-रौद्र विजय की खास रिपोर्ट