संपत्ती हड़पने बुजुर्ग पर बर्फ तोड़ने वाली सूए से 52 वार, प्रॉपर्टी डीलर-दूधवाले सहित चार गिरफ्तार

संपत्ती हड़पने बुजुर्ग पर बर्फ तोड़ने वाली सूए से 52 वार, प्रॉपर्टी डीलर-दूधवाले सहित चार गिरफ्तार
संपत्ती हड़पने बुजुर्ग पर बर्फ तोड़ने वाली सूए से 52 वार, प्रॉपर्टी डीलर-दूधवाले सहित चार गिरफ्तार

संपत्ती हड़पने बुजुर्ग पर बर्फ तोड़ने वाली सूए से 52 वार, प्रॉपर्टी डीलर-दूधवाले सहित चार गिरफ्तार

नई दिल्ली (एजेंसी)। पूर्वी दिल्ली के मंडावली रेलवे ब्रिज के पास 72 साल की महिला की बर्फ तोड़ने वाले सूए से हमला करके हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें से तीन गुरुग्राम के हैं। मृतक महिला का नाम सुधा गुप्ता था। पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी जोकि प्रॉपर्टी डीलर है, ने मृतका की कुछ संपत्तियों को हासिल करने के लिए खौफनाक प्लान बनाया और अंजाम दिया। आरोपियों ने हत्या से पहले कथित तौर पर एक व्यक्ति से सलाह ली थी। उन्होंने पूछा था कि उन्हें महिला को मारने के लिए हथियार का इस्तेमाल करना चाहिए या चाकू का। डीसीपी (पूर्व) अमृता गुगुलोथ ने कहा, 'आरोपियों की पहचान मोनू डेढ़ा उर्फ चाचा (26 वर्ष), पुष्पेंद्र यादव उर्फ अइया (18 वर्ष), सार्थक नागर उर्फ लड्डू (19 वर्ष) और विकास चौधरी उर्फ लल्ला (20 वर्ष) के रूप में हुई है। डेढ़ा प्रॉपर्टी डीलर है जबकि नागर और चौधरी आजीविका के लिए दूध बेचते हैं। जांच से जुड़े अधिकारियों ने कहा कि डेढ़ा की नजर गुप्ता की पांच-छह संपत्तियों पर थी, जिनकी कीमत 30-40 करोड़ रुपये है। अधिकारी ने कहा, 'डेढ़ा को पता था कि गुप्ता अपनी संपत्तियों को किराए पर देती है। तीनों ने किसी से सलाह ली और पूछा कि क्या उन्हें पिस्तौल, चाकू या बर्फ तोड़ने वाले सूए से उसकी हत्या करनी चाहिए। हम उस व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं ताकि पता चल सके कि उसे इस साजिश की जानकारी थी या नहीं।'