कृष्ण ने दिव्यांग सुदामा को थ्री व्हीलर स्कूटी किया भेंट सुदामा प्रसन्नचीत मुद्रा में कृष्ण को दिया धन्यवाद

कृष्ण ने दिव्यांग सुदामा को थ्री व्हीलर स्कूटी किया भेंट सुदामा प्रसन्नचीत मुद्रा में कृष्ण को दिया धन्यवाद
कृष्ण ने दिव्यांग सुदामा को थ्री व्हीलर स्कूटी किया भेंट सुदामा प्रसन्नचीत मुद्रा में कृष्ण को दिया धन्यवाद

कृष्ण ने दिव्यांग सुदामा को थ्री व्हीलर स्कूटी किया भेंट सुदामा प्रसन्नचीत मुद्रा में कृष्ण को दिया धन्यवाद

पैरों से दिव्यांग 52 वर्षीय शिवकुमार का सहारा बने विधायक, थ्री व्हीलर स्कूटी देकर की उनकी मदद

अर्जुंदा//बचपन से दिव्यांगता का दंश झेल रहे शिवकुमार की खुशी उस वक्त दोगुनी हो गई जब उन्हें क्षेत्रीय विधायक कुंवर सिंह निषाद ने थ्री व्हीलर स्कूटी दी और उनका हौसला बढ़ाया। दिव्यांग शिवकुमार स्कूटी पाकर खुश हो गए और विधायक का आभार भी जताया। आपको बता दे अर्जुंदा से सटा गांव टिकरी निवासी 52 वर्षीय शिव कुमार जोशी बचपन से दोनों पैरों से दिव्यांग है। लेकिन कुदरत की बेरुखी को उन्होंने बोझ नहीं माना और अपने बलबूते पर अर्जुंदा नगर के बस स्टैंड पर फोटो फ्रेमिंग की दुकान खोली। फोटो फ्रेमिंग व डिजाइनर शिव जोशी भले ही उन्हें चलने फिरने में कठिनाई होती हो फिर भी दो बेटों को पाल पोस कर बड़ा किया और उसमें से एक बेटे की शादी भी की। हालांकि उनकी पत्नी अब इस दुनिया में नहीं है बावजूद इसके खुद जिंदगी चलाने और आय अर्जित करने के लिए वह फोटो फ्रेमिंग की दुकान को बरकरार रखा।विधायक ने समझी दिव्यांग की पीड़ा

गुंडरदेही विधायक का निवास स्थान अर्जुंदा नगर है और अर्जुंदा नगर के बस स्टैंड के रास्ते से जब भी विधायक कुंवर सिंह निषाद गुजरते थे तो वह दिव्यांग शिवकुमार के परिश्रम को देखते थे। ऐसे में दिव्यांग शिवकुमार की तकलीफ देखकर उनसे रहा नहीं गया और उन्होंने उनके लिए स्वेच्छा अनुदान राशि के लिए प्रयास किया। कुछ ही दिन में दिव्यांग शिव कुमार के लिए स्वेच्छा अनुदान राशि आ गई और उस राशि का थ्री व्हीलर स्कूटी लेकर विधायक ने खुद उन्हें अपने कार्यालय बुलाकर सौंपा।स्कूटी पर दिव्यांग और विधायक ने किया सफर

वैसे तो विधायक कुंवर सिंह निषाद गरीबों और जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा आगे रहते हैं इसी तरह उन्होंने शिव कुमार की भी तकलीफ देखकर उनकी मदद की। शिवकुमार स्कूटी पाकर को गए और विधायक का आभार जताया। जिसके बाद दिव्यांग शिवकुमार के साथ विधायक कुंवर सिंह निषाद स्कूटी पर सवार होकर सफर किए। आने जाने में होती थी कठिनाई दिव्यांग शिवकुमार जोशी का अर्जुंदा बस स्टैंड में फोटो फ्रेमिंग का दुकान चलाते हैं जो हर रोज सुबह 8 बजे अपने दुकान संचालन करने के लिए टिकरी से अर्जुंदा ट्राईसाईकिल से पहुंचते हैं अपना रात 8 बजे तक संचालित करते हैं। ऐसे में उनको सामान लाने ले जाने में समस्या का सामना करना पड़ता था। अब विधायक की ओर से मिले थ्री व्हीलर स्कूटी के कारण उनकी तकलीफ भी कम हो गई और उसे आने-जाने में भी समस्या नहीं होगी।