अतिक्रमण हटाने पूरी मसक्कत के साथ राजस्व ,पुलिस,पंचायत कर्मी व प्रतिनिधि हुये कामयाब

अतिक्रमण हटाने पूरी मसक्कत के साथ राजस्व ,पुलिस,पंचायत कर्मी व प्रतिनिधि हुये कामयाब
अतिक्रमण हटाने पूरी मसक्कत के साथ राजस्व ,पुलिस,पंचायत कर्मी व प्रतिनिधि हुये कामयाब

अतिक्रमण हटाने पूरी मसक्कत के साथ राजस्व ,पुलिस,पंचायत कर्मी व प्रतिनिधि हुये कामयाब

भिलाई-बालोद जिले के अंतिम छोर और दुर्ग जिले से सटा ग्राम भिलाई में गोवर्धन ठाकुर पिता गोपाल राम ठाकुर द्वारा ग्राम भिलाई में झोपड़ीनुमा आशियाना बनाकर अतिक्रमण कर रहता था।

अतिक्रमण हटाने का कारण

जहाँ अतिक्रमण किया गया था उससे ही लगा शासकीय आयर्वेद औषधालय का नव निर्माण हुआ है जिसके विस्तार के लिये अतिक्रमण स्थल में दीवार का कार्य RES विभाग द्वारा कराया जाना है। अतिक्रमण कर्ता को 3 बार NOTCE ग्राम पंचायत के द्वारा दिया गया है फिर भी स्वेच्छा से नहीँ हटाया गया था।

जिसकी शिकायत विधायक कुँवर सिंह ,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भूपेंद्र अग्रवाल ,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गुण्डरदेही, थाना निरीक्षक कुमार गौरव साहू,जनपद सदस्य राजेश चौबे ,पटवारी को देने के बाद अनुविभागीय अधिकारी भूपेंद्र अग्रवालके निर्देशन में तहसीलदार ममता टावरी की मौजूदगी में सुरक्षा व्यवस्था के लिये पुलिस टीम की सहायता लेते हुये अतिक्रमण किया गया झोपड़ीनुमा घर को तोड़ा गया साथ ही पंचनामा किया गया। इस कार्य में खासकर महिलाएं सामने आई।